Maulana Sajid Rashidi: मौलाना साजिद रशीदी ने एक टीवी डिवेट के दौरान सांसद डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर बुरे फंस गए हैं. साजिद रशीदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही कैराना से सांसद इकरा हसन ने मौलाना रशीदी के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Trending Photos
Maulana Sajid Rashidi: ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के चीफ मौलाना साजिद रशीदी ने गुजिश्ता इतवार के रोज़ समाजवादी पार्टी की नेत्री डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. यह मामला अब तूल पकड़ चुका है. विवादित टिप्पणी मामले पर कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सासंद इकरा हसन ने मौलाना साजिद को समाज से बहिष्कृत करने की मांग की है.
दरअस, मौलाना साजिद रशीदी ने सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मामले पर सांसद इकरा हसन ने विरोध जताते हुए कहा कि एक महिला प्रतिनिधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
इकरा हसन ने की सामाजिक बहिष्कार की मांग!
इसके साथ सासंद इकरा हसन ने कहा कि मौलाना साजिद जैसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए. उन्होंने मौलाना साजिद को धर्म गुरु मानने के इंकार करते हुए कहा कि 'ये कोई धर्मगुरु नहीं हैं, किसी धर्म के ठेकेदार नहीं हैं.' सांसद इकरा हसन ने कहा कि मौलाना साजिद को किसी भी महिला पर ऐसी टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है.
डिम्पल यादव ने क्या कहा?
वहीं, विवादित टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है. सासंद डिम्पल यादव ने इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मौलाना के खिलाफ हो रहे कानूनी कार्रवई का वह स्वागत करती है.
क्या है पूरा मामला?
समाजवादी पार्टी के सासंद मोहिबुल्ला नदवी के साथ अखिलेश यादव, डिम्पल यादव और सासंद इकरा हसन समेत कई समाजवादी नेता पारलियामेंट्री मस्जिद में गए थे. इसके साथ ही मस्जिद अंदर बैठे हुए नेताओं की एक ग्रुप फोटो सामने आई. वहीं, इस फोटों के सामने आने के बाद मौलाना रशीदी ने सासंद डिम्पल यादव के पहनावे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.