MC Donald: मासूमों के खून से सने हैं इन कंपनियों के हाथ; विरोध में खड़े हुए लोग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2840746

MC Donald: मासूमों के खून से सने हैं इन कंपनियों के हाथ; विरोध में खड़े हुए लोग

Protest against Israel: दुनिया के कई देशों की आम जनता इजरायल के खिलाफ सड़कों पर प्रोटेस्ट कर रही है और गाजा में जेनोसाइड करने वाली इजरायली फौज का विरोध हो रहा है. साथ ही इजरायली फौज की मदद करने वाली कंपनियों को बॉयकाट किया जा रहा है. उसी तर्ज पर भारत में भी इंडियन पिपुल सॉलिडेरिटी विद फिलिस्तीन नाम के संगठन से जुड़े लोगों ने इजरायल के खिलाफ प्रोटेस्ट किया है और मैकडोनल्ड्स की एक आउटलेट के बाहर विरोध- प्रदर्शन करते हुए लोगों से इस कंपनी को बॉयकॉट करने की अपील की है. 

MC Donald: मासूमों के खून से सने हैं इन कंपनियों के हाथ; विरोध में खड़े हुए लोग

Protest against Israel: गाजा में पिछले 21 महीने से इजरायली फौज मासूमों का कत्लेआम कर रही है और दुनिया की तमाम हुक्मरान तमाशबीन बनकर इस जेनोसाइड को देख रहे हैं. हुक्मरान के तरफ से सिर्फ बयानबाजी के अलावा जमीनी स्तर पर जंग रोकन के लिए कोई असरदार कदम नहीं उठाया गया है. इजरायल पर तो इन बयानबाजियों का बिल्कुल भी असर नहीं हो रहा है. 

दूसरी जानिब, दुनिया भर की आम आवाम हैं, जो गाजा में हो रहे इजरायली क्रूरता के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं. साथ ही कई जनवादी विचारधारा वाले संस्थाएं इजरायली कंपनी और प्रोडक्ट्स का बॉयकाट कर रहे हैं, क्योंकि ये कंपनियां इजरायली सेना को फ्री खाना और कई जरूरी चीज़ें मुहैया करा रही हैं. इजरायल का विरोध कर रहे इन संगठनों का मानना है कि कंपनियों की तरफ से इजरायली फौज की मदद करना भी गाजा के जोनोसाइड में हिस्सेदारी लेने जैसा है. 

दुनिया में जिस तरह इजरायली क्रूरता के खिलाफ प्रोटेस्ट हो रहे हैं. उसी तर्ज पर भारत में भी कुछ लोग इजरायल के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं. इसी कड़ी में फिलिस्तीन का समर्थन करने वाली ग्रुप इंडियन पिपुल सॉलिडेरिटी विद फिलिस्तीन (IPSP) नाम की एक संगठन बीते इतवार को राजधानी दिल्ली में प्रोटेस्ट किया. यह प्रोटेस्ट राजधानी दिल्ली के रोहिणी वेस्ट स्थित मैकडॉनल्ड्स आउटलेट के बाहर किया गया है. 

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर लेकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की, उन्होंने दावा किया कि मैकडॉनल्ड्स की इजरायली फ्रेंचाइज़ी ने हज़ारों पैकेट भोजन, इजरायली फौज को दान किए हैं और इस बात का प्रचार भी किया गया है. प्रदर्शनकारियों ने मैकडोनल्ड्स पर इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि यह कंपनी भी गाजा में हो रहे जेनोसाइड में शामिल है. 

प्रदर्शनकारियों ने लोगों को बताया कि फिलिस्तीन की लड़ाई, मज़हब की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह लड़ाई कब्जे वाली विचारधारा के खिलाफ है. साथ ही IPSP से जुड़े प्रदर्शकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे मैकडॉनल्ड्स के साथ स्टारबक्स, डोमीनोज़, रिलायंस और टाटा जैसी कंपनियों का भी बहिष्कार करें. उन्होंने आखिर में बोला कि फिलिस्तीन के समर्थन में बोलने पर उनके खिलाफ FIR दर्ज की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस हालात में विरोध करना और जरूरी हो जाता है.

 मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam 

Trending news

;