Salman Khurshid Article 370 Statement: कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद को पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ और आर्टिकल 370 का समर्थन करना महंगा पड़ गया है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सलमान खुर्शीद ने ईडी की कार्रवाई से बचने के लिए यह बयान दिया है. जानिए इन दावों में कितनी सच्चाई है.
Trending Photos
Salman Khurshid on Article 370: कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आर्टिकल 370 हटाए जाने का समर्थन किया है और बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद देश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया है कि सलमान खुर्शीद ने ED की कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए मजबूरी में आर्टिकल 370 हटाने के समर्थन में यह बयान दिया है. इस बीच बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद का समर्थन किया है और कहा कि पूर्व मंत्री के बयान सटीक थे और कूटनीतिक परिपक्वता को दर्शाते हैं.
दरअसल, JDU के राज्यसभा सांसद संजय झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में वर्तमान में राजनयिक यात्रा पर गए खुर्शीद ने इस सप्ताह तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने खुलासा किया कि सीजफायर के लिए भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान ने प्रयास किया था. उन्होंने जम्मू और कश्मीर (J&K) में आर्टिकल 370 को निरस्त करने की भी तारीफ की और इस कदम को क्षेत्र की बढ़ती स्थिरता और लोकतांत्रिक प्रगति का श्रेय दिया.
बीजेपी मुस्लिम नेता ने सलमान खुर्शीद का किया बचाव
सलमान खुर्शीद के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता और मुस्लिम कद्दावर नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "सलमान खुर्शीद ने अच्छी बात कही है. आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में काफी खुशहाली आई है. उन्होंने सही कहा है कि पाकिस्तान को कोई जानकारी नहीं दी गई. यूपीए सरकार में विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के कार्यकाल में अहम पदों पर रहने के कारण उन्हें कूटनीतिक अनुभव है. देश का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने जो कुछ भी कहा है, वह सही है."
सलमान खुर्शीद ने क्या कहा था?
सलमान खुर्शीद ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि भारत ने पाकिस्तान से संपर्क किया था. उन्होंने कहा, "यह कहना पूरी तरह से बकवास है कि हमने पहले उन्हें फोन किया. हम उन्हें क्यों फोन करेंगे? जब फोन किया गया, तब तक कौन रिसीव कर रहा था? यह सभी के लिए स्पष्ट है कि फोन पाकिस्तान के डीजीएमओ से भारत के डीजीएमओ को आया था."
पूर्व मंत्री की पीएम मोदी की तारीफ
खुर्शीद ने अपने संबोधन में आर्टिकल 370 को हटाने के लिए पीएम मोदी सरकार के साहसिक कदम की भी सराहना की. उन्होंने कहा, "कश्मीर में लंबे समय से एक बड़ी समस्या थी. इसका एक बड़ा हिस्सा संविधान के अनुच्छेद 370 में सरकार की सोच में झलकता था, जिससे किसी तरह यह आभास होता था कि यह देश के बाकी हिस्सों से अलग है लेकिन आर्टिकल 370 को हटा दिया गया और आखिरकार इसे खत्म कर दिया गया."
सलमान खुर्शीद की बीवी पर लगा था संगीन इल्जाम
वहीं, सलमान खुर्शीद के इस बयान पर सोशल मीडिया पर यूजर्स गदर काट रहे हैं और पूर्व मंत्री को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. कई यूजर्स ने दावा किया है कि सलमान खुर्शीद की बीवी पर ED का शिकंजा बढ़ने वाला था. इसी वजह से कांग्रेस नेता ने ऐसा बयान दिया और पीएम मोदी की तारीफ की है. आइए जानते हैं क्या है ED मामला... दरअसल, पिछले साल ED ने कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद की बीवी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई लाख कीमत की संपत्ति जब्त की थी. ED ने कांग्रेस की बीवी और दूसरे आरोपियों की 45.92 लाख कीमत की संपत्ति जब्त की थी.
— SHAHANSHAH AKHTER (@Shahanshahakhte) May 31, 2025
UP पुलिस के बाद ED ने किया था टेक ओवर
ED की टीम ने 4 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद में 29.51 लाख रुपये और 4 बैंक अकाउंट में 16.41 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की थी. यह पूरा मामला डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट में घोटाले से जुड़ा था. ED का आरोप था कि ट्रस्ट के पैसे का निजी तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था. इस मामले में यूपी पुलिस ने खुर्शीद की बीवी लुइस खुर्शीद समेत कई आरोपियों पर FIR दर्ज की थी. वहीं, इस पूरे मामले को ED ने टेकओवर कर लिया और PMLA के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी.