Sambhal Violence Case: शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी. इस हिंसा में सैकड़ों लोग जख्मी हुए थे और 4 लोगों को गोली लगने की वजह से मौत हो गई थी, जिसके बाद देशभर में सियासी पारा गरमा गई थी. इस मामले में SIT ने चार्जशीट दाखिल कर दी है.
Trending Photos
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में मौजूद शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी. इस हिंसा में 4 लोगों की गोली लगने से मौत हुई थी. इस मामले (Sambhal Violence Case) में पुलिस ने सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया था. अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने दंगा भड़काने के आरोप में मुल्ला अफरोज और गुलाम के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है. दोनों आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने दावा किया है कि संभल दंगे दौरान अफरोज और गुलाम ने भीड़ के साथ मिलकर फायरिंग की थी जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. साथ ही पुलिस ने दावा किया है कि इस फायरिंग का मकसद दहशत फैलाना और माहौल को और ज्यादा खराब करना था. वहीं, SIT अब तक संभल हिंसा से जुड़े कुल 8 मामलों में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.
दर्ज हुए थे 12 मुकदमे
संभल हिंसा मामले में कुल 12 मुकदमे दर्ज हुए थे, जिनमें से 4 की चार्जशीट अभी बाकी है. SIT की टीम लगातार सबूत जुटा रही है और गवाहों के बयान दर्ज कर रही है. संभल हिंसा के दौरान पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. SIT के मुताबिक, शारिक साटा हिंसा के पीछे मुख्य साजिशकर्ता है, जिसकी भूमिका की जांच अभी भी जारी है. जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा
गौरतलब है कि शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी. इस हिंसा में सैकड़ों लोग जख्मी हुए थे और 4 लोगों को गोली लगने की वजह से मौत हो गई थी, जिसके बाद देशभर में सियासी पारा गरमा गई थी. पुलिस ने दावा किया था कि 4 लोगों की मौत भीड़ के भीतर से गोली चलाई गई थी. इस वजह से उनकी मौत हुई थी. जबकि मकामी लोगों का दावा था कि 4 लोगों की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई थी. इस हिंसा की अब भी जांच जारी है.