फतेहपुर से नेपाल के बॉर्डर तक मदरसों पर गरजा बुलडोजर, जानें कहां-कहां गिराए गए मदरसे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2759894

फतेहपुर से नेपाल के बॉर्डर तक मदरसों पर गरजा बुलडोजर, जानें कहां-कहां गिराए गए मदरसे

UP Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का अवैध मदरसों, मस्जिदों और मजारों पर बुलडोजर एक्शन जारी है. नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों समेत हापुड़ और फतेहपुर में भी अवैध मदरसों को गिराया गया.

फतेहपुर से नेपाल के बॉर्डर तक मदरसों पर गरजा बुलडोजर, जानें कहां-कहां गिराए गए मदरसे

UP Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का कथित अवैध मदरसों, मजारों और मस्जिदों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी है. राज्य के कई जिलों में भी आज यानी 15 मई को बुलडोजर एक्शन हुआ है. नेपाल बॉर्डर से सटे इलाकों में अवैध मदरसों को बुलडोजर एक्शन हुआ है.  हापुड़ से लेकर फतेहपुर तक कथित अवैध मदरसे को गिराया गया है. 

यूपी के हापुड़ जिले में अवैध मदरसों पर योगी सरकार कड़ी नजर रख रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, हापुड़ में करीब 78 गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के खिलाफ सरकार जल्द ही कोई बड़ा एक्शन ले सकती है. यानी कभी भी इन मदरसों पर बुलडोजर एक्शन हो सकता है.

हापुड़ में मदरसा पर बुलडोजर एक्शन का खतरा
हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने बताया कि शासन से आदेश मिलने के बाद जिले में संचालित मदरसों की जांच कराई गई, जिसमें करीब 112 मदरसे रजिस्टर्ड पाए गए, जबकि करीब 78 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाए गए. इन अवैध मदरसों के बारे में शासन को अवगत करा दिया गया है, जैसे ही इन अवैध मदरसों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई के निर्देश प्राप्त होंगे, तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

श्रावस्ती में बुलडोजर एक्शन
वहीं, श्रावस्ती जिले में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनी मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों पर जिला प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई जारी है. सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चल रहे मदरसों को अब बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया जा रहा है. अब तक कई मदरसे जमींदोज किए जा चुके हैं. इनमें से कुछ मदरसे कई सालों से सीमावर्ती इलाकों में चल रहे थे जिन्हें अब जमींदोज कर दिया गया है. सीमा से सटे इलाकों में दर्जनों मदरसों को सील कर दिया गया है. कुछ अवैध रूप से बने दरगाहों पर भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है.

मस्जिद पर भी चला बुलडोजर
जिला प्रशासन की टीम ने सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में आज एक मदरसे को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया है. यह मदरसा जमुनहा क्षेत्र के बनकटवा मौली गांव में अवैध रूप से चल रहा था, जिसे अब बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है. वहीं सिरसिया क्षेत्र के भोजपुर बिल्ली गांव में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है. अवैध रूप से बनी इस मस्जिद को ग्राम प्रधान, राजस्व टीम और पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया गया है. जिस जमीन पर यह मस्जिद बनी थी, वह सरकारी अभिलेखों में प्राथमिक विद्यालय के नाम दर्ज थी. बुलडोजर से कार्रवाई कर मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया है.

स्कूल पर चला बुलडोजर?
फतेहपुर जिले के हथगांव कस्बे में गुरुवार को प्रशासन ने बड़ा अभियान चलाते हुए अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की. कार्रवाई का मुख्य केंद्र हसरत मुहानी मुस्लिम स्कूल रहा, जिसे मदरसे के तौर पर चलाया जा रहा था. प्रशासन के मुताबिक यह मदरसा करीब 24 साल से तालाब की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना हुआ था. कार्रवाई के दौरान मदरसे के बचे हुए हिस्से को भी बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया. 

Trending news

;