इंतेजार हुआ खत्म, भारत आ रही है TESLA की ये दो जबरदस्त कार, शुरू हुआ सर्टिफिकेशन प्रोसेस!
Advertisement
trendingNow12682485

इंतेजार हुआ खत्म, भारत आ रही है TESLA की ये दो जबरदस्त कार, शुरू हुआ सर्टिफिकेशन प्रोसेस!

Tesla Car: टेस्ला की गाड़ियों का इंतेजार कर रहे लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टेस्ला बहुत ज्ल्द भारत में अपनी Model Y और Model 3 को लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं इन दोनों गाड़ियों की खासियत

इंतेजार हुआ खत्म,  भारत आ रही है TESLA की ये दो जबरदस्त कार, शुरू हुआ सर्टिफिकेशन प्रोसेस!

Tesla Car Launch in India: कई सालों से टेस्ला की गाड़ियों का इंतेजार कर रहे भारतीय ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. ऑटो रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला भारत में अपनी दो जबरदस्त इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है. इसके लिए टेस्ला ने Model Y और Model 3 के लिए होमोलोगेशन आवेदन दाखिल कर दिया है. टेस्ला एक अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी है, जिसके मालिक एलन मस्क हैं. 

मुम्बई में पहला शोरूम
टेस्ला ने इससे पहले भारत की आर्थिक राजधानी मुम्बई के BKC में एक शोरूम भी फाइनल कर लिया है, और वहां काम करने वालों कर्मचारियों की हायरिंग भी चल रही है. टेस्ला कंपनी के तमाम लोगों को इस बात की उम्मीद है कि भारत में उसका होमोलोगेशन आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा, जिसके बाद भारत में इन दो गाड़ियों को लॉन्च कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि साल 2021 में बेंगलुरु में टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी का रजिस्ट्रेशन भी कराया गया था, जिसके बाद टेस्टिंग के लिए भारत में मॉडल वाई और मॉडल 3 को कई बार स्पॉट किया गया. 

आइए जानते हैं अब टेस्ला की उन दोनों कारों के बारे में जो बहुत जल्द भारत की सड़कों पर अपनी रफ्तार दिखाएगी. 

Tesla Model 3
कंपनी ने Tesla Model 3 के कई अलग-अलग वेरिएंट बनाए हैं. इनमें स्टैंडर्ड रेंज प्लस, परफॉरमेंस वेरिएंट और लॉन्ग रेंज शामिल हैं. इस कार के टॉप मॉडल में डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 568 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. इस कार में 15-इंच टचस्क्रीन, ओवर-द-एयर, ऑटोपायलट ड्राइवर असिस्ट, के साथ इंटीरियर भी दिया गया है. इस कार में आपको वायरलेस चार्जिंग और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, ग्लास रूफ के साथ-साथ ADAS की सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं. 

fallback

Tesla Model Y
Tesla Model Y के भी कई वैरिएंट है. जिसमें लॉन्ग रेंज और परफॉरमेंस मॉडल देखने को मिलता है. इसमें डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है. ये कार 531 किमी तक की रेंज और बेहतरीन स्पीड मुहैया करती है. इस कार में आपको पैनोरमिक ग्लास रूफ मिल जाएगा, जो आपके ट्रेवल एक्सपीरिएंस को काफी बेहतर बना देता है. इसमें 15-इंच टचस्क्रीन के साथ-साथ ऑटोपायलट, ओवर-द-एयर और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

fallback

TAGS

Trending news

;