Sanjeev Balyan Constitution Club Election: दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया चुनाव में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने 25वें साल भी सचिव (प्रशासन) पद जीतकर दबदबा बरकरार रखा. उन्होंने 102 वोटों से पार्टी नेता संजीव बालियान को हराया, जबकि अन्य पदों पर निर्विरोध जीत हुई.
Trending Photos
Constitution Club Result 2025: दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया (CCI) के चुनावों में इस बार भी बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपना दबदबा बरकरार रखा है. 25 साल से लगातार इस पद पर काबिज रूडी ने एक बार फिर अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान को हराकर सचिव (प्रशासन) का चुनाव जीत लिया. कड़े मुकाबले, जोरदार कैंपेनिंग और बीजेपी बनाम बीजेपी के इस दिलचस्प चुनाव ने राजनीतिक गलियारों में खूब सुर्खियां बटोरीं.
रूडी की बड़ी जीत
चुनाव में कुल 707 वोट पड़े, जिनमें से लगभग 679 वैध वोट थे और 38 बैलेट दर्ज हुए. करीब 60% मतदान के साथ यह CCI चुनावों में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान रहा. रूडी ने 102 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. जीत के बाद रूडी ने कहा, “कई बातें गलत कही गई हैं, जिन पर मैं बाद में बोलूंगा, लेकिन फिलहाल इतना कह सकता हूं कि हमारी टीम ने बड़ी जीत हासिल की है.”
#WATCH | Delhi | On winning the Constitution Club of India election, BJP MP Rajeev Pratap Rudy says, "... I may have won by more than 100 votes... And if that is multiplied by 1000 voters, then the number goes upto 1 lakh... This is my panel's victory... Everyone rose from their… pic.twitter.com/9BpzpmJJzD
— ANI (@ANI) August 12, 2025
बीजेपी बनाम बीजेपी का दिलचस्प मुकाबला
इस चुनाव की चर्चा इसलिए भी ज्यादा रही क्योंकि मुकाबला बीजेपी के ही दो दिग्गज नेताओं के बीच था. पांच बार के सांसद, पायलट और पूर्व केंद्रीय मंत्री रूडी पिछले दो दशकों से CCI के सचिव (प्रशासन) पद पर हैं. उनके कार्यकाल में क्लब को जीर्ण-शीर्ण स्थिति से बाहर निकालने और सक्रिय बनाने का श्रेय उन्हें दिया जाता है. हालांकि, आलोचकों का कहना था कि अब एक नई टीम को मौका मिलना चाहिए. दूसरी ओर, उनके प्रतिद्वंद्वी संजीव बालियान पेशे से वेटरनरी डॉक्टर और पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं.
#WATCH | Delhi | On BJP MP Rajeev Pratap Rudy winning the Constitution Club of India election, his wife Neelam Pratap Singh says, "... There were nail-biting moments, but now we are a little relaxed. We will celebrate with everyone..." pic.twitter.com/7fcRdDxEam
— ANI (@ANI) August 12, 2025
अन्य पदों पर निर्विरोध जीत
लगभग 80 साल पुराने इस क्लब में वर्तमान और पूर्व सांसद सदस्य होते हैं. सचिव (प्रशासन) के अलावा अन्य अहम पदों पर निर्विरोध चुनाव हुए. डीएमके सांसद पी. विल्सन सचिव (कोषाध्यक्ष) बने, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला को सचिव (खेल) और डीएमके सांसद तिरुचि शिवा को सचिव (संस्कृति) चुना गया. चुनावी माहौल में पहली बार सांसद बनी कंगना रनौत ने भी दिलचस्प टिप्पणी करते हुए कहा, “पहली बार बीजेपी बनाम बीजेपी का मुकाबला देख रही हूं, तो यह थोड़ा कन्फ्यूजिंग है.”