Lehenga Blouse Designers Latkan: लहंगे के ब्लाउज को आजकल लड़कियां अपने हिसाब से कई तरह-तरह के यूनिक डिजाइन को करवाती हैं ताकि उनका लुक सबसे हटके और खूबसूरत नजर आए. अगर आप अपने लहंगे के ब्लाउज के लिए कुछ डिजाइनर और फैंसी लटकन को खोज रहे हैं, तो आपको दिखाते हैं कुछ फैंसी लटकन, जो आपकी बैक लुक को खूबसूरत बनाएंगी. आइए दिखाते हैं.
अगर आप लहंगे के ब्लाउज के लिए कुछ यूनिक और फैंसी डिजाइन को देख रहे हैं, तो आप इस तरह की लटकन को लगा सकते हैं. ब्यूटीफुल यूनिक लुक देने के लिए इसे आप जरूर लगाएं.
लहंगे के ब्लाउज को काफी ज्यादा खूबसूरत और यूनिक टच देने के लिए मिरर लटकन को भी लगा सकते हैं. इसको पहनने के बाद हर कोई आपकी जमकर तारीफ करेगा.
आप चाहे तो अपने लहंगे को इस तरह से सिंपल लटकन के साथ भी खूबसूरत बना सकते हैं. इस तरह की लटकन लड़कियों को खूब पसंद आती है. टेलर से अलग से लगवा सकती हैं.
आप इस तरह से कलरफुल लटकन को भी लगा सकते हैं. आपके लहंगे के लुक को कई गुना बढ़ाने के लिए ये एकदम बेस्ट रहेगी. इस तरह की लटकट देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगती है.
अगर आप कहीं जाने के लिए खास स्टाइल की लटकन को लगाना चाहती हैं, तो इस तरह की फैंसी लटकन को भी आप लगा सकती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़