Advertisement
trendingPhotos2878830
photoDetails1hindi

सोना हुआ धड़ाम! 25k से 30k में फटाफट बनवा लें गोल्ड टॉप्स इयररिंग्स के ये यूनिक डिजाइंस

Gold Tops Earrings: बहुत सी महिलाएं तरह-तरह के गहने पहनना पसंद करती हैं. कुछ आर्टिफिशियल गहने पहनती हैं तो कई महिलाओं को सोने के गहने पसंद होते हैं. आजकल बहुत सी महिलाएं और कॉलेज गोइंग गर्ल्स के बीच सोने के टॉप्स इयररिंग्स बेहद पॉपुलर हो रहे हैं. आज हम आपको गोल्ड टॉप्स इयररिंग्स के ऐसे डिजाइंस दिखाएंगे जो 25 से 30 हजार रुपए में आराम से मिल जाएंगे.

 

गोल्ड टॉप्स इयररिंग्स

1/5
गोल्ड टॉप्स इयररिंग्स

Gold Tops Earrings Designs: आजकल बहुस सी महिलाएं हर तरह के आउटफिट्स के साथ तरह-तरह के गहने पहनना पसंद करती हैं. बहुत सी महिलाओं को आर्टिफिशियल गहने पहनना पसंद होता है तो कई महिलाएं सोने के गहने पहनती हैं. कुछ समय से गोल्ड के टॉप्स इयररिंग्स भी हर उम्र की महिलाओं के बीच में बेहद पॉपुलर हो रहे हैं. सोने के इयररिंग्स कानों में चुभते नहीं हैं और इनसे स्किन इंनफेक्शन का भी खरता कम रहता है जिस वजह से बहुत सी महिलाएं इसे पहनना पसंद करती हैं. आज हम आपको गोल्ड टॉप्स इयररिंग्स के कुछ  ऐसे डिजाइंस दिखाएंगे जो 25,000 से 30,000 तक में आराम से बनकर तैयार हो जाएंगे.

पॉपुलर

2/5
पॉपुलर

आजकल कॉलेज गोइंग गर्ल्स के बीच इस तरह के डिजाइंस काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. ऐसे डिजाइंस को वेस्टर्न वियर के साथ भी पेयर किया जा सकता है. ऐसे डिजाइंस आप 1 से 3 ग्राम सोने में बनवा सकते हैं.

स्मॉल लटकन

3/5
स्मॉल लटकन

इस तरह के स्मॉल लटकन वाले गोल्ड टॉप्स आपके लुक को ट्रेडिशनल टच देने के साथ ही एक अट्रैक्टिव लुक भी देते हैं. इस तरह के डिजाइंस 2 ग्राम सोने में आसानी से बनकर तैयार हो जाएंगे. इस तरह के डिजाइंस को आप हर तरह के आउटफिट्स के साथ पेयर कर सकती हैं.

नक्काशी

4/5
नक्काशी

इस तरह के नक्काशी वाले डिजाइंस के गोल्ड टॉप्स बेहद ही खूबसूरत लगते हैं. अगर आपको लाइटवेट में कुछ ट्रेडिशनल और अट्रैक्टिव डिजाइंस की तलाश है तो आपके लिए इस तरह के नक्काशीदार गोल्ड टॉप्स परफेक्ट रहेंगे. इस तरह के डिजाइंस 25,000 से 30,000 रुपए में बनकर तैयार हो जाएंगे.

एमराल्ड स्टोन

5/5
एमराल्ड स्टोन

अगर आपको गोल्ड के साथ एमराल्ड स्टोन जड़े हुए डिजाइंस पसंद हैं तो आपके लिए इस तरह के डिजाइंस बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे. ये 1 से 2 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएंगे. गोल्ड के ऐसे टॉप्स 20,000 से 25,000 तक में आसानी से बन जाएंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;