डील पर डील, अब अनिल अंबानी ने किया अमेरिकी कंपनी के साथ करार, ₹60 वाला शेयर पहुंचा ₹400 के पार
Advertisement
trendingNow12821528

डील पर डील, अब अनिल अंबानी ने किया अमेरिकी कंपनी के साथ करार, ₹60 वाला शेयर पहुंचा ₹400 के पार

Anil Ambani Company: अनिल अंबानी को मानो संजीवनी बूटी मिल गई हो. एक ओर जहां कंपनियों के कर्ज को बोझ कम हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर उन्हें एक के बाद डील्स मिल रहे हैं. अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ( Reliance Power) और  रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ( Reliance  Infrastrure) कर्ज मुक्त हो गए हैं.

 डील पर डील, अब अनिल अंबानी ने किया अमेरिकी कंपनी के साथ करार, ₹60 वाला शेयर पहुंचा ₹400 के पार

Anil Ambani Deal: अनिल अंबानी को मानो संजीवनी बूटी मिल गई हो. एक ओर जहां कंपनियों के कर्ज को बोझ कम हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर उन्हें एक के बाद डील्स मिल रहे हैं. अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ( Reliance Power) और  रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ( Reliance  Infrastrure) कर्ज मुक्त हो गए हैं. कर्ज को बोझ खत्म होते ही दोनों कंपनियों के शेयर रॉकेट बने हुए हैं. जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह है, उन्हें एक के  बाद एक डील मिलने लगे हैं.  सिर्फ देश से ही नहीं विदेशों से भी  ताबड़तोड़ पार्टनशिप हो रही है. हाल ही में रिलायंस इंफ्रा ने फ्रांस की डिफेंस कंपनी के साथ फाल्कन 2000 जेट के लिए डील की थी. अब उन्होंने अमेरिकी कंपनी के साथ बड़ी साझेदारी की है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडियरी Reliance Defence Limited ने अमेरिका की Coastal Mechanics Inc के साथ रणनीतिक साझेदारी की है, जिसके तहत कंपनी भारत में ₹20,000 करोड़ के डिफेंस MRO और अपग्रेडेशन मार्केट को टारगेट करेगी.   

क्यों खास है ये डील 

इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां मिलकर नागपुर, महाराष्ट्र में एक ज्वाइंट वेंचर बनाएंगी, जो भारतीय और एक्सपोर्ट दोनों मार्केट को सर्विस देगा. इस डील के तहत पुराने हथियारों की लाइफ बढ़ाने, उन्हें मॉडर्नाइजेशन करने पर जोर दिया जाएगा.  विमानों, हेलीकॉप्टरों और डिफेंस सिस्टम्स की मरम्मत और उसे अपग्रेड करने का काम होगा.  पढ़ें- अनिल अंबानी वो जिगरी यार, जिसने कंगाली में भी नहीं छोड़ा था दोस्त साथ, दोनों का एक जैसा किस्सा, पत्नी टीना से है कनेक्शन

 

65 रुपये वाला शेयर उछलकर 400 रुपये के पार  

रिलायंस इंफ्रा वहीं कंपनी है, जिसपर कर्ज का बोझ इतना हो गया था कि उसके शेयर क्रैश हो गए थे. साल 2007 में शेयर का भाव 2600 रुपये पर था, कर्ज के बोझ इतना बढ़ा कि शेयर गिरकर 60 रुपये के भाव पर आ गए. अब फिर से वो शेयर वापसी कर रहा है. लगातार मिल रहे ऑर्डर और कर्ज फ्री होने के बाद रिलायंस इंफ्रा के शेयर 400 रुपये के करीब आ गए हैं. निवेशकों के बीच यह शेयर हीरो बना हुआ है.  ₹33,000 करोड़ नेटवर्थ और ₹45,000 करोड़ मार्केट कैप

रिलायंस पावर के भी बदले दिन  

अनिल अंबानी की दो कंपनियां रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर दोनों ही कर्जमुक्त हो गई हैं. रिलायंस इंफ्रा का मार्केट कैप जहां ₹33,000 करोड़ रुपये का हो गया है तो वहीं रिलायंस पावर का नेटवर्थ  ₹45,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.  एक दिन पहले ही अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर को 1,500 मेगावाट गैस आधारित प्रोजेक्ट हासिल किया है. रिलायंस पावर कंपनी ने कुवैत, यूएई और मलेशिया में डील हासिल की.  इससे पहले कंपनी ने  भूटान में 1,270 मेगावाट प्रोजेक्ट की डील हासिल की.   

About the Author
author img
बवीता झा

बवीता झा
Zee News Hindi ( Digital) में  बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत. बिजनेस जगत की खबरों की पेचीदगियों को सरल भाषा में लिखना और अपने पाठकों से कनेक्ट करने में खास रूचि. ग्लोबल ट्रेड शेयर बाजार ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;