अन‍िल अंबानी की एक और कंपनी 'कर्ज मुक्‍त', चुकाया 3300 करोड़ का लोन; क‍ितना हुआ प्रॉफ‍िट?
Advertisement
trendingNow12774151

अन‍िल अंबानी की एक और कंपनी 'कर्ज मुक्‍त', चुकाया 3300 करोड़ का लोन; क‍ितना हुआ प्रॉफ‍िट?

Reliance Infra Share Price: र‍िलायंस इंफ्रा ने 4,387 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफ‍िट कमाया. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 220 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. अक्टूबर-दिसंबर 2024 त‍िमाही में भी कंपनी को 3,298 करोड़ का नुकसान हुआ था. 

अन‍िल अंबानी की एक और कंपनी 'कर्ज मुक्‍त', चुकाया 3300 करोड़ का लोन; क‍ितना हुआ प्रॉफ‍िट?

Reliance Infra News: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी का जब से कारोबार पटरी पर लौटना शुरू हुआ है तब से वह लगातार सुर्ख‍ियों में बने हुए हैं. उनका ग्रुप और उसका ब‍िजनेस फ‍िर से ट्रैक पर लौट रहा है. छोटे अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) को बड़ी वित्तीय उपलब्धि हासिल हुई है. कंपनी ने बैंकों और फाइनेंश‍ियल इंस्‍टीट्यूट से ल‍िये गए 3300 करोड़ रुपये का लोन FY 2025 में पूरी तरह चुका दिया है. इसके बाद उनकी दूसरी कंपनी लोन फ्री हो गई है. कंपनी के इस कदम से मजबूत वित्तीय स्‍थ‍ित‍ि को साफ देखा जा सकता है. कंपनी ने इस बारे में एक एक्‍सचेंज फाइल‍िंग के तहत जानकारी दी.

4387 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफ‍िट

26 मई 2025 को रिलायंस इंफ्रा की तरफ से चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किये गए. कंपनी ने 4,387.08 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफ‍िट कमाया. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 220 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) में भी कंपनी को 3,298 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. अब यह मुनाफे की खबर कंपनी और उससे जुड़े न‍िवेशकों के ल‍िए बड़ी राहत है.

14,287 करोड़ रुपये पर पहुंची नेटवर्थ
रिलायंस इंफ्रा की कुल नेट वर्थ एक साल में 5,859 करोड़ रुपये बढ़कर 14,287 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. यह पिछले साल के 8,428 करोड़ रुपये से 70% ज्यादा है. कंपनी का EBITDA 514 करोड़ रुपये की मुकाबले 8,876 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की मार्केट वैल्यू 26 मई 2025 को बढ़कर 11,593 करोड़ रुपये थी. आपको बता दें रिलायंस इंफ्रा बिजली, मेट्रो, सड़क और ड‍िफेंस सेक्‍टर में काम करती है. लोन चुकाने और मुनाफे होने से कंपनी अब इन सेक्‍टर में और ग्रोथ करने का प्‍लान कर रही है.

कंपनी के शेयर में 1600% से ज्यादा की तेजी
र‍िलायंस इंफ्रा के शेयर ने प‍िछले पांच साल के दौरान 1600 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की ग्रोथ दर्ज की है. पांच साल पहले 29 मई 2020 को यह शेयर 16.70 रुपये के लेवल पर था. र‍िलायंस इंफ्रा का शेयर सोमवार को करीब 4 प्रत‍िशत ग‍िरकर 293.40 रुपये पर बंद हुआ. हालांक‍ि इससे पहले शुक्रवार को यह शेयर 305 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. पिछले तीन साल के दौरान अन‍िल अंबानी की कंपनी के शेयर में 190 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली है. पिछले एक साल के दौरान रिलायंस इंफ्रा का शेयर 71 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ गया. आपको बता दें र‍िलायंस इंफ्रा के शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 350.90 रुपये और लो लेवल 143.70 रुपये है. 

About the Author
author img
क्रियांशु सारस्वत

अस‍िस्‍टेंट एड‍िटर

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;