IRCTC Ticke Price Hike: देश की सबसे ज्यादा आबादी भारतीय रेलों से सफर करती है. गरीब से लेकर अमीर तक ट्रेनों से आते-जाते हैं, लेकिन 1 जुलाई से ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है. 1 जुलाई से ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है. रेल किराया महंगा हो गया है.
Trending Photos
Indian Railway Ticket Hike: देश की सबसे ज्यादा आबादी भारतीय रेलों से सफर करती है. गरीब से लेकर अमीर तक ट्रेनों से आते-जाते हैं, लेकिन 1 जुलाई से ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है. 1 जुलाई से ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है. रेल किराया महंगा हो गया है. यानी 1 जुलाई के बाद आप AC कोच से सफर करें या स्लीपर कोच से आपका सफर महंगा होने जा रहा है. रेलवे बोर्ड के प्रस्तावों को रेल मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है.
1 जुलाई से कितना महंगा हुआ रेल किराया
1 जुलाई 2025 से एक्सप्रेस, मेल सभी ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है. रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर किराए में बढ़ोतरी की जानकारी दी है. बता दें कि साल 2020 में कोराना के दौरान घाटी की भरपाई के लिए रेलवे ने किराया बढ़ाया था, अब पांच साल बाद फिर से किराया बढ़ाया गया है. रेलवे की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक इस बार अधिकतम किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर तक बढ़ागा गया है. वहीं सामान्य नॉन-एसी स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास का किराया 50 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ा है. उसी तरह से मेल और एक्सप्रेस नॉन-एसी ट्रेन का किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है. इसी तरह से AC क्लास का किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ गया है.
KM के हिसाब से कितना बढ़ा किराया
रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सामान्य नॉन-एसी की ट्रेनों में सेकेंड क्लास के लिए 500 KM तक की दूरी के लिए कोई किराया नहीं बढ़ेगा. 501-1500 किमी की दूरी पर किराए में 5 रुपये, 1501-2500 किमी के टिकट किराए पर 10 रुपये, 2501-3000 किमी तक की दूरी के लिए 15 रुपये बढ़ेंगे. वहीं फर्स्ट क्लास और स्लीपर के लिए आधा पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ेगा.
1 जुलाई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में कितना लगेगा किराया
मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों के सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास के ट्रेनों का किराया प्रति किलोमीटर 1 पैसा बढ़ा है. वहीं AC कोच यानी AC-3 टायर, AC-2 टायर और फर्स्ट एसी का किराया 2 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया गया हैं.
इन ट्रेनों का किराया भी बढ़ा
वंदे भारत, शताब्दी, राजधानी, तेजस, दुरंतो, गरीब रथ जैसी प्रीमियम ट्रेनों के किराये में भी बढ़ोतरी की गई है. इनमें अनुभूति और विस्टाडोम कोच भी शामिल हैं. हालांकि रेलवे ने सबअर्बन ट्रेनों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. इसके अलावा सीजन टिकटों के किराए में भी बढ़ोतरी नहीं की गई है.
इनका किराया नहीं बदला
रेलवे ने मंथली सीजन टिकट और लोकल ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. सब-अर्बन ट्रेनों का किराया जस का तस ही रखा गया है. रेलवे ने रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट सरचार्ज और अन्य चार्जों में कोई बदलाव नहीं किया है. GST भी पहले की तरह लागू रहेगा.
क्या 1 जुलाई से पहले बुक टिकटों पर लागू होगा नया नियम
रेलवे ने स्पष्ट कर दिया है कि 1 जुलाई 2025 से पहले बुक टिकटों पर ये लागू नहीं होगा. यानी अगर आपका रिजर्वेशन पहले से ही तो टीटीई आपसे सफर के दौरान बढ़े हुए किराए की मांग नहीं कर सकता है. अगर किसी यात्री ने 1 जुलाई से पहले टिकट बुक किया है, तो उस पर नया किराया लागू नहीं होगा ये रेलवे की ओर से साफ कर दिया गया है.