Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष के एक ऐतिहासिक मिशन से धरती पर वापस लौटे शुभांशु शुक्ला ने स्पेस स्टेशन पर बिताए गए लम्हों को साझा किया है. धरी पर आने के बाद उनके साथ एक ऐसा वाकया हुआ जिसकी वजह से वो पूरी तरह से चौंक गए.
Trending Photos
Shubhanshu Shukla Experience: अंतरिक्ष के एक ऐतिहासिक मिशन से धरती पर वापस लौटे शुभांशु शुक्ला ने स्पेस स्टेशन पर बिताए गए लम्हों के बारे में लोगों से बताया और कहा कि इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला. हालांकि वहां से आने के बाद उन्हें धरती पर बहुत कुछ अलग लगा. ऐसे ही एक लम्हे को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि फोन छूने पर काफी भारी लग रहा था जबकि एक बार तो उन्होंने लैपटॉप को हवा में तैरता हुआ समझकर छोड़ दिया था, जिससे वो बेड के नीचे गिर गया. नीचे कालीन बिछी हुई थी जिसकी वजह से लैपटॉप बच गया.
अनुभवों को किया शेयर
इसके अलावा उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष में मस्तिष्क तैरती चीज़ों को सामान्य मान लेता है, लेकिन पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण सब कुछ बदल देता है. यही वजह है उन्होंने लैपटॅाप को ऐसे ही छोड़ दिया क्योंकि स्पेस स्टेशन पर चीजें तैरने लगती हैं. इसके अलावा बताया कि 20 दिन का मिशन मेरी उम्मीद से बढ़कर था. मैंने बहुत कुछ सीखा जो भारत के गगनयान मिशन में मदद करेगा. मैं वापस भारत आकर ये सब बताने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हूं. साथ ही साथ कहा कि पूरी अंतरिक्ष यात्रा में सबसे यादगार पल वह था जब 28 जून को पीएम मोदी से बात की और उनके पीछे तिरंगा लहरा था. पीएम मोदी ने मुझे हर उस चीज को रिकॅार्ड करने के लिए कहा था जो हम वहां कर रहे थे. मैंने ये काम भी अच्छे तरीके से किया.
कब लौटे थे शुभांशु शुक्ला?
18 दिन स्पेस स्टेशन पर समय बिताने के बाद शुभांशु शुक्ला 14 जुलाई को धरती पर लौटे थे. शुभांशु शुक्ला के साथ 4 लोग स्पेस स्टेशन पर गए हुए थे. ये मिशन 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ था. यह मिशन कुल मिलाकर 14 दिनों का था लेकिन शुभांशु की पूरी टीम को लौटने में 4 दिन का अतिरिक्त समय लग गया था. शुभांशु शुक्ला से 41 साल पहले भारत के राकेश शर्मा ने 1984 में सोवियत यूनियन के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष यात्रा की थी.
F&Q
सवाल- कब लॉन्च हुआ था शुभांशु का मिशन?
जवाब- ये मिशन 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ था.
सवाल- शुभांशु शुक्ला कहां के रहने वाले हैं?
जवाब- शुभांशु शुक्ला यूपी के लखनऊ के रहने वाले हैं और इनका जन्म 10 अक्टूबर 1985 को लखनऊ में हुआ था.