ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर राहुल ने मिलाई थी हां, अब थरूर ने कह दी ऐसी बात, देखती रह गई कांग्रेस
Advertisement
trendingNow12865038

ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर राहुल ने मिलाई थी हां, अब थरूर ने कह दी ऐसी बात, देखती रह गई कांग्रेस

Shashi Tharoor: ट्रंप टैरिफ को लेकर जहां एक तरफ कांग्रेस सरकार पर हमलावर हैं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद शशि थरूर का अलग मिजाज देखने को मिल रहा है. राहुल गांधी ने ट्रंप के एक बयान पर सहमति जताई थी जिसपर थरूर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने ये जवाब दिया.

ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर राहुल ने मिलाई थी हां, अब थरूर ने कह दी ऐसी बात, देखती रह गई कांग्रेस

Rahul Gandhi: अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर कांग्रेस सांसद शशि थरूर इन दिनों अलग ही रवैये में दिख रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि कांग्रेस से उनका मोह भंग हो गया है. वहीं बीते दिन उनकी आम पार्टी में बीजेपी के कई दिग्गज पहुंचे थे. जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी ट्रंप टैरिफ को लेकर सरकार को घेर रही है वहीं दूसरी तरफ थरूर अलग तरह से बयान दे रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्रंप के डेड इकॉनमी वाले बयान पर सहमति जताई थी जब इसे लेकर थरूर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी के नेता की बात पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. ट्रंप के बयान पर सहमति जताने के पीछे उनके अपने कारण हो सकते हैं.

अमेरिका के साथ रिश्तों पर भी बोले
इसके अलावा कहा कि मेरी चिंता यह है कि अमेरिका के साथ हमारा रिश्ता, एक रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी के रूप में, हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम अमेरिका को लगभग 90 अरब डॉलर का सामान निर्यात कर रहे हैं. हम इसे खोने या इसमें उल्लेखनीय कमी आने की स्थिति में नहीं हो सकते. हमें अपने वार्ताकारों को भारत के लिए एक उचित सौदा पाने की शक्ति प्रदान करनी चाहिए. हमें अपने सामान के निर्यात के लिए अन्य क्षेत्रों से भी बात करनी चाहिए.

 

राहुल गांधी ने किया था समर्थन
भारत पर टैरिफ लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को 'डेड इकोनॉमी' कहा था. जिसके बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि 'हां, वह सही कह रहे हैं.  प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर बाकी सब ये जानते हैं. हर कोई जानता है कि इंडियन इकोनॉमी डेड इकोनॉमी है और मैं खुश हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने सच्चाई बयां की है. इसे पूरी दुनिया जानती है. आगे बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने अडानी की मदद करने के लिए इकोनॉमी को बर्बाद कर दिया है.' सरकार से सवाल पूछना गलत नहीं था लेकिन जिस मंशा से ट्रंप भारत को चिढ़ाने की कोशिश कर रहे थे, उसका समर्थन करना कांग्रेस के ही नेताओं को अच्छा नहीं लगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;