तत्काल टिकट पर सरकार का बड़ा ऐलान, ट्रेन से सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर
Advertisement
trendingNow12787284

तत्काल टिकट पर सरकार का बड़ा ऐलान, ट्रेन से सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर

Indian Railway Tatkal Ticket: केंद्रीय रेल मंत्री ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए ट्रेन में सफर करने वालों की बहुत बड़ी परेशानी को दूर कर दिया है. उनके इस ऐलान के बाद तत्काल टिकट लेने में बहुत आसानी होने वाली है. 

तत्काल टिकट पर सरकार का बड़ा ऐलान, ट्रेन से सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर

Tatkal Ticket: भारतीय रेलवे जल्द ही टिकट तत्काल टिकिट बुकिंग को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रहा है. बताया जा रहा है कि रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुक करने के लिए ई-आधार ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना शुरू करेगा. रेलवे के इस कदम के बाद टिकट बुकिंग में होने वाला कोई भी फर्जीवाड़ा खत्म हो जाएगा और जरूरत असली यात्रियों को जरूरत के समय टिकट मिलने की उम्मीद ज्यादा बढ़ेगी. इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है.

यात्रियों को क्या फायदा होगा

इस कदम का मकसद तत्काल टिकटों के दुरुपयोग और दलालों के जरिए जमाखोरी रोकना है, ताकि असली यात्रियों को तत्काल कोटे में टिकट आसानी से मिल सकें. ई-आधार ऑथेंटिकेशन के साथ बुकिंग जोड़ने से टिकट प्रक्रिया को और पारदर्शी व निष्पक्ष बनाने में मदद मिलेगी. लास्ट मिनट की यात्रा के लिए तत्काल टिकट अक्सर एजेंट्स के जरिए गलत तरीकों और ऑटोमेटेड बुकिंग से हड़प लिए जाते हैं. नया ई-आधार सत्यापन यात्रियों को बुकिंग के वक्त अपनी पहचान डिजिटल रूप से वेरिफाई करने के लिए कहेगा, जिससे भारतीय रेलवे इस समस्या को नियंत्रित कर सकेगा.

रेल मंत्री ने क्या कहा?

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार देर रात ट्वीट करते हुए लिखा,'भारतीय रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुक करने के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण शुरू करेगा. इससे जरूरतमंद यात्रियों को आसानी से पक्की टिकट मिल सकेगी.' केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट पर लोग उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने इस कदम को बहुत बढ़िया बताते हुए कहा,'इससे बॉट्स पर लगाम लगेगी और जरूरतमंत यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी. उन्होंने इसके लिए ज्यादा जिद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी.'

स्वागत योग्य कदम

एक और यूजर ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का और भारतीय रेलवे को संबोधित करते हुए इस फैसले को स्वागत योग्य करार दिया है. साथ ही आगे लिखा,'तत्काल बुकिंग के लिए ई-आधार ऑथेंटिकेशन का उपयोग करने से गलत इस्तेमाल पर रोक लगेगी और यह यकीनी होगा कि असल यात्रियों को इमरजेंसी हालत में कन्फर्म टिकट आसानी से मिल सके.'

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;