Ram Mohan Naidu: एयरपोर्ट के दो अधिकारियों की तरफ से जानकारी दी गई कि डीजीसीए (DGCA) के फाइनल इंस्पेक्शन के बाद ही लाइसेंस मिलेगा. ऐसे में एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 मई के बाद किसी भी दिन किया जा सकता है.
Trending Photos
Noida International Airport: नोएडा के जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द तैयार होने जा रहा है. सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू (Ram Mohan Naidu) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा एयरपोर्ट का उद्घाटन मई 2025 में किया जाएगा. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हम नोएडा एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारी कर रहे हैं और इसे मई में शुरू करेंगे.' यह ऐलान ऐसे समय में हुआ है जब कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि एयरपोर्ट का संचालन 17 अप्रैल से होगा.
एयरपोर्ट लाइसेंस मिलने में हो रही देरी
एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा एयरपोर्ट को संचालन के लिए जरूरी एयरड्रोम लाइसेंस अभी तक नहीं मिल पाया है. यह लाइसेंस डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की तरफ से 30 अप्रैल 2025 तक जारी होने की संभावना है. एयरपोर्ट के दो अधिकारियों की तरफ से जानकारी दी गई कि DGCA के फाइनल इंस्पेक्शन के बाद ही लाइसेंस मिलेगा. इसके बाद एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 मई से महीने के आखिर तक किसी भी दिन किया जा सकता है.
क्या है एआईपी और इसका मतलब?
अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट का एयरनॉटिकल इंफॉर्मेशन पब्लिकेशन (AIP) 15 मई से प्रभावी हो जाएगा. इसका मतलब यह है कि भारत सरकार ने आधिकारिक रूप से यह घोषणा कर दी है कि यह एयरपोर्ट अस्तित्व में आ रहा है. एआईपी (AIP) को एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की तरफ से जारी किया जाता है. इसका प्रकाशित होना यह दर्शाता है कि एयरपोर्ट लाइसेंस मिलने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ चुका है. अब DGCA और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) की तरफ से फाइनल इंस्पेक्शन किया जाएगा.
एयरपोर्ट की भौगोलिक स्थिति
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 1,334 हेक्टेयर में फैला हुआ है. यह यमुना एक्सप्रेसवे के पास, ग्रेटर नोएडा से करीब 35 किमी की दूरी पर है. यह एयरपोर्ट यूपी सरकार की बड़ी परियोजना है और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) का तीसरा कमर्शियल एयरपोर्ट होगा. इस एयरपोर्ट के पास इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (दिल्ली) और हिंडन एयरपोर्ट (गाजियाबाद) पहले से ही ऑपरेशनल हैं.
लगातार पिछड़ रहा एयरपोर्ट का काम
नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कियाा था. इसके बाद दिसंबर 2023 में वैलिडेशन फ्लाइट का सफल ट्रायल किया गया. यह उड़ान इसलिए जरूरी होती है ताकि एयरपोर्ट के रनवे, नेविगेशन सिस्टम और एयर ट्रैफिक कंट्रोल की जांच की जा सके. हालांकि, एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है. एक अधिकारी के अनुसार, 'एयरसाइड का काम पूरा हो चुका है, लेकिन टर्मिनल बिल्डिंग के काम में देरी हो रही है.' टर्मिनल बिल्डिंग का इंटीरियर अभी पूरा नहीं हुआ है. यही वजह है कि उद्घाटन के बाद भी आम यात्रियों के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू होने में देरी हो सकती है.
फ्लाइट की शुरुआत में हो सकती है देरी
भले ही एयरपोर्ट का उद्घाटन मई में हो जाए. लेकिन कमर्शियल फ्लाइट्स कुछ हफ्ते बाद ही शुरू हो पाएंगी. अधिकारियों के अनुसार, 'उड़ानों की शुरुआत टर्मिनल का अंदरूनी हिस्सा तैयार होने के बाद ही संभव है.' एक और अधिकारी ने बताया कि 'हम सरकार के साथ बैठकर उद्घाटन की अंतिम तारीख तय कर रहे हैं.' अभी सही दिन तय नहीं हुआ है, लेकिन 15 मई के बाद कभी भी उद्घाटन किया जा सकता है.