Perosnal Loan with Pan Card: कई बार मुश्किल समय में लोन की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में पर्सनल लोन भी एक विकल्प है. हालांकि बहुत जरूरी होने पर ही लोन लेना चाहिए. अगर आपके लिए लोन बहुत जरूरी है तो फिर आप नीचे दिए गए तरीके को आजमा सकते हैं.
Trending Photos
Personal Loan: आज के जमाने में ज्यादातर लोगों के पास PAN यानी पर्मानेंट अकाउंट नंबर होता ही है, यह एक सरकारी डॉक्यूमेंट है. इसी की मदद से सरकार आपके वित्तीय लेनदेन की निगरानी करती है. इससे यह पता चलता है कि आपकी आय और खर्च कैसे हो रहे हैं. साथ ही सरकार की तरफ से PAN को आधार कार्ड से जोड़ना भी लाजमी हो गया है. जिससे नागरिक पहचान और भी सुरक्षित हो जाती है. इसी की मदद से लोन भी अप्लाई होते हैं. चाहे वो कोई भी लोन हो, तो चलिए जानते हैं कि कैसे पर्सनल लोन ले सकते हैं.
आपके पास PAN और आधार कार्ड दोनों होने चाहिए.
दोनों कार्ड आपस में लिंक होने चाहिए.
अगर PAN आधार से लिंक नहीं है तो लोन मिलने में देरी हो सकती है.
अगर दोनों लिंक हैं तो लोन 24 घंटे में मिल सकता है.
बिना PAN कार्ड के पर्सनल लोन मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है.
पहचान पत्र: आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर ID में से कोई एक.
एड्रेस प्रूफ: ऊपर वाले में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट.
बैंक स्टेटमेंट: पिछले 3 महीनों का.
सैलरी स्लिप: पिछली 2 या 3 महीने की सैलरी स्लिप या फॉर्म 16 के साथ सैलरी सर्टिफिकेट.
सभी दस्तावेज अगर आपके पास हैं तो आप उन बैंकों के बारे में जानकारी हासिल करें जो कम ब्याज पर पर्सनल लोन दे रहे हैं. अपनी तसल्लीबख्स जानकारी हासिल करने के बाद आप उस बैंक की वेबसाइट पर जाकर लोन अप्लाई कर सकते हैं. लगभग हर बैंक की वेबसाइट पर पर्सनल लोन से का ऑप्शन होता है. पर्सनल लोन पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी. इसके बाद आपकी एप्लिकेशन बैंक में जाएगी जहां वो वेरिफिकेशन के बाद आपसे संपर्क करेंगे और अगली कार्रवाई के बारे में आपको बताएंगे.
अगर सब कुछ ठीक रहता है तो फिर आपको जल्द ही बैंक की तरफ से लोन दे दिया जाएगा. हालांकि इससे पहले ब्याज दर और EMI समेत तमाम जरूरी जानकारियां हासिल करनी आवश्यक हैं. ताकि बाद में आपको किसी भी तरह का पछतावा ना हो. क्योंकि लोन वापस करने के भी आपके पास कई विकल्प होते हैं. जैसे कि आपको कितने महीने की EMI और कितने रुपये महीने की EMI बनवानी है, ये सब आप अपनी हिसाब से तय कर सकते हैं.