24 देशों में फैला हजारों करोड़ का ब‍िजनेस, कौन है यह शख्‍स ज‍िसने खरीद ल‍िया द‍िवाल‍िया मॉल
Advertisement
trendingNow12714763

24 देशों में फैला हजारों करोड़ का ब‍िजनेस, कौन है यह शख्‍स ज‍िसने खरीद ल‍िया द‍िवाल‍िया मॉल

Yusuff Ali Success Story: लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल्स ने इस बार हैदराबाद में मंजिरा रिटेल होल्डिंग्स को खरीद लिया है. मंजिरा रिटेल के पास कुकटपल्ली में मंजिरा मॉल की ओनरश‍िप है. यह कंपनी दिवालिया हो गई थी. अब यूसुफ अली ने इस मॉल का माल‍िकाना हक हास‍िल कर ल‍िया है. 

24 देशों में फैला हजारों करोड़ का ब‍िजनेस, कौन है यह शख्‍स ज‍िसने खरीद ल‍िया द‍िवाल‍िया मॉल

Lulu Mall Owner Yusuff Ali: दिग्‍गज कारोबारी और लुलु मॉल के माल‍िक एमए यूसुफ अली आज क‍िसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनका ब्रांड ही उनकी पहचान का सबसे आसान जर‍िया है. यूसुफ अली ने अपने कारोबारी साम्राज्‍य को और बढ़ा ल‍िया है. उनकी कंपनी लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल्स ने इस बार हैदराबाद में मंजिरा रिटेल होल्डिंग्स को खरीद लिया है. मंजिरा रिटेल के पास कुकटपल्ली में मंजिरा मॉल की ओनरश‍िप है. यह कंपनी दिवालिया हो गई थी. अब यूसुफ अली ने इस मॉल का माल‍िकाना हक हास‍िल कर ल‍िया है. उनका कारोबार दुन‍ियाभर के 24 देशों में फैला हुआ है.

मंजिरा मॉल का माल‍िकाना हक आ गया

एनसीएलटी के आदेश के बाद लुलु ग्रुप के पास मंजिरा मॉल का माल‍िकाना हक आ गया है. पहले लुलु ग्रुप मंजिरा मॉल को लीज पर चला रहा था. आइए जानते हैं लुलु मॉल के माल‍िक एमए यूसुफ अली के बारे में. वैसे तो लुलु ग्रुप का संबंध यूएई (UAE) से है, यह ग्रुप अपना कारोबारी साम्राज्‍य देश के अलग प्रदेशों में फैला रहा है. ग्रुप का प्‍लान छोटे शहरों में अपने हाइपरमार्केट्स का व‍िस्‍तार करने का है. ग्रुप की नजर उत्‍तर प्रदेश की आर्थ‍िक राजधानी बन रहे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर और बनारस जैसे शहरों पर भी है.

1973 में अबू धाबी चले गए थे यूसुफ अली
अबुधाबी में हेड ऑफ‍िस वाले लुलु ग्रुप के माल‍िक भारतीय ही हैं. ग्रुप के मालिक यूसुफ अली (Yusuff Ali) केरल के त्रिशूर जिले में नाट्ट‍िका नामक जगह के रहने वाले हैं. उनका जन्म 15 नवंबर 1955 को हुआ था. बिजनस मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा करने के बाद यूसुफ अली 1973 में अबू धाबी चले गए थे. वहां उनके चाचा पहले से ही रहते थे. वहां पर पहुंचकर उन्‍होंने लुलु हाइपरमार्केट (Lulu Hypermarket) शुरू क‍िया. उन्‍होंने पहला हाइपरमार्केट 1990 के दशक में शुरू किया था.

fallback

जब मौत के मुंह से बचकर वापस आए
यूसुफ अली की ज‍िंदगी में वो पल सबसे अहम है, जब वह मौत के मुंह से बचकर वापस आए थे. बात 11 अप्रैल 2021 की है, उस समय यूसुफ अली का हेलिकॉप्टर क्रैश लैंड (Crash Land) हो गया था. उस दौरान हेलिकॉप्टर में कुल चार लोग थे. लुलु मॉल के माल‍िक अपने कारोबारी साम्राज्‍य को चलाने के साथ ही समय-समय पर लोगों की मदद भी करते हैं. गुजरात के भूकंप, सुनामी और बाढ़ तक में उन्‍होंने भारी दान क‍िया है. अगस्त 2018 में उन्होंने केरल बाढ़ पीड़ितों के ल‍िए भी उन्‍होंने करीब 10 करोड़ रुपये की आर्थ‍िक मदद दी थी.

fallback

क्या है लुलु का मतलब?
लुलु एक अरबी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब मोती से होता है. इसी नाम को यूसुफ अली ने अपनी कंपनी के लिए चुना और उसका नाम लुलु ग्रुप इंटरनेशनल रख द‍िया. लुलु ग्रुप बड़े-बड़े हाइपर मार्केट और र‍िटेल शॉप की चेन चलाता है. ग्रुप का सबसे ज्‍यादा काम अरब देशों में खासकर यूएई में फैला हुआ है. लेकिन इसका कारोबार म‍िड‍िल ईस्‍ट एश‍िया, एशिया, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और यूरोप सहित कुल 24 देशों में फैला है. 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;