Paytm का एक और बड़ा फैसला, 52 वीक के हाई पर शेयर, 6 महीने में 180% से ज्यादा रिटर्न...क्या है इसकी वजह?
Advertisement
trendingNow12547759

Paytm का एक और बड़ा फैसला, 52 वीक के हाई पर शेयर, 6 महीने में 180% से ज्यादा रिटर्न...क्या है इसकी वजह?

Paytm: वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Paytm की मूल कंपनी) के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 182% की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है. इसी बीच मूल कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस ने सॉफ्टबैंक समूह की फिनटेक फर्म, पेपे कॉरपोरेशन में हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है.

Paytm का एक और बड़ा फैसला, 52 वीक के हाई पर शेयर, 6 महीने में 180% से ज्यादा रिटर्न...क्या है इसकी वजह?

Paytm Share Price: पेटीएम ब्रांड को ऑपरेट करने वाली फिनटेक कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस ने सॉफ्टबैंक समूह की फिनटेक फर्म, पेपे कॉरपोरेशन में हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है.

पेटीएम ने कहा है कि हमें कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस सिंगापुर प्राइवेट लि. द्वारा सूचित किया गया है कि उसके निदेशक मंडल ने 6 दिसंबर 2024 को हुई बैठक में पेपे कॉरपोरेशन, जापान में शेयर अधिग्रहण अधिकार (एसएआर) की बिक्री को मंजूरी दे दी है.

पेपे में 7.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी

पेटीएम के पास पेपे कॉरपोरेशन में 7.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है. पिछले एक महीने में पेटीएम के शेयर में 20 प्रतिशत से ज्यादा की उछाल आई है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद वन97 कम्युनिकेशन (Paytm) के शेयरों में भारी गिरावट आई थी, जिससे इनके शेयरों का भाव 300 रुपये के करीब आ गया था. 

हालांकि, समय के साथ Paytm के शेयरों ने अपने नुकसान को रिकवर कर लिया और आज यह शेयर 1000 रुपये के स्तर के करीब पहुंच चुके हैं. शुक्रवार को Paytm के शेयर 2.04% की तेजी के साथ बंद हुए, जिससे यह 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.

शेयर ने पकड़ी तेज रफ्तार

वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Paytm की मूल कंपनी) के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 182% की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है. साल-दर-साल (YTD) आधार पर यह शेयर 50.44% की वृद्धि के साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि इसी अवधि में बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में 13.04% की वृद्धि हुई है. हालांकि, यह शेयर अभी भी अपने आईपीओ प्राइस से काफी नीचे है.

TAGS

Trending news

;