NEET, JEE Syllabus: क्या आपको पता कि NEET, JEE और CUET जैसी कठिन परीक्षाओं का सिलेबस कौन तय करता है? अगर नहीं तो इस खबर में जानें डिटेल..
Trending Photos
Syllabus of NEET, JEE And CUET Exams: 12वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग हो या फिर मेडिकल या सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन लेना हो, छात्रों को जेईई, नीट और सीयूईटी यूजी जैसी कठिन परीक्षाओं को पास करना होता है, लेकिन क्या आपको पता है इन परीक्षाओं का सिलेबस कौन तय करता है? अगर नहीं पता तो चलिए इस खबर में आपको बताते है इस सवाल का जवाब.
कई छात्रों के मन में ये सवाल उठता है कि देश में जेईई मेन (JEE Syllabus), नीट यूजी (NEET UG), नीट पीजी (NEET PG Syllabus), सीयूईटी यूजी (CUET UG Syllabus), सीयूईटी पीजी (CUET PG Syllabus) जैसी तमाम परीक्षाओं का सिलेबस कौन तय करता हैं. ऐसे में बता दें, इन परीक्षाओं का सिलेबस अलग-अलग संगठन तय करते हैं. ज्यादातर इन परीक्षाओं की सिलेबस 12वीं NCERT से ही होता है.
जेईई मेन सिलेबस (JEE Main Syllabus)
जेईई मेन सिलेबस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करती है. परीक्षा का सिलेबस एनसीआरईटी (NCERT) की कक्षा 11वीं और 12वीं के सिलेबस पर आधारित होता है. इसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट शामिल है. NTA विशेषज्ञ समितियों के साथ सिलेबस को तैयार करता है.
नीट यूजी सिलेबस (NEET UG Syllabus)
नीट यूजी सिलेबस नेशनल मेडिकल कमीशन के तहत अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (UGMEB) तय करता है. इसका सिलेबस भी एनसीआरईटी की कक्षा 11वीं और 12वीं के सिलेबस पर आधारित होता है. वहीं, इसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री के साथ जीवविज्ञान विषय होता है.
नीट पीजी सिलेबस (NEET PG Syllabus)
नीट पीजी का सिलेबस नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसज तय करता है. इसके सिलेबस MBBS के टॉपिक पर आधारित होते हैं. इसमें प्री-क्लिनिकल, पैरा-क्लिनिकल और क्लिनिकल सब्जेक्ट शामिल हैं.
सीयूईटी यूजी और पीजी सिलेबस (CUET UG and CUET PG Syllabus)
सीयूईटी यूजी का सिलेबस नेशनल टेंस्टिंग एजेंसी तय करती है. इसका सिलेबस भी जेईई की तरह कक्षा 11वीं और 12वीं की NCERT पर आधारित होता है. इसके अलावा सीयूईटी पीजी का सिलेबस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन तय करता है. इसके सिलेबस संबंधित ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम पर आधारित है.