Weird Course: ये हैं दुनिया के अजीबो-गरीब कोर्स, 90% लोगों को नहीं होगी जानकारी
Advertisement
trendingNow12828205

Weird Course: ये हैं दुनिया के अजीबो-गरीब कोर्स, 90% लोगों को नहीं होगी जानकारी

Unique Courses: मेडिकल और इंजीनियरिंग कोर्स का नाम तो आप सभी ने सुना होगा, लेकिन आपने इन अजीबो गरीब कोर्स का नाम नहीं सुना होगा. चलिए बताते हैं उन कोर्स के नाम.

Weird Course: ये हैं दुनिया के अजीबो-गरीब कोर्स, 90% लोगों को नहीं होगी जानकारी

Weird Course: वैसे तो हम सभी ने कई कोर्स के सुने होंगे, लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी कोर्स हैं, जिनके बारे में शायद की अधिक लोगों को जानकारी होगी. इतना ही इन लोग इन अजीबो-गरीब कोर्स को करके भी लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी कर रहे हैं. चलिए इस खबर में आपको बताते हैं उन कोर्स के नाम. 

पैरासाइकोलॉजी (Parapsychology)
अगर आपका इंटरेस्ट साइंस से अलग यानी कि जहां साइंस भी अपने हाथ खड़े लेता है वहां है तो ये कोर्स आपके लिए हैं. जैसे-  मृत्यु के करीब के कैसा अनुभव होता है, अलौकिक अनुभवों या फिर साइकोकाइनेसिस आदि. ये कोर्स आप एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी (University of Edinburg) यूके में कर सकते हैं. सरल भाषा में कहें तो ये कोर्स उनके लिए है जो रहस्यों को सुलझाना पसंद करते हैं. 

कठपुतली कला
कठपुतली कला के लिए भी डिग्री कोर्स कराई जाती है. आपने देखा होगा कई जगहों पर कठपुतली का शो होता है. ऐसे में अगर आप इसके लिए स्पेशन कोर्स करना चाहते हैं तो अमेरिका की कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं. ये तीन लेवल में डिग्री कोर्स कराता है. 1. बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स यानी बीएफए, 2. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स यानी एमएफए और 3. मास्टर ऑफ आर्ट्स यानी एमए. 

कौन हैं IPS अंजिल विश्वक्रर्मा? जिन्होंने लगा दी नेता जी की क्लास, 'लेडी सिंघम' नाम से हैं मशहूर, Video Viral

द जॉय ऑफ गारबेज
द जॉय ऑफ गारबेज यानी कूड़े के बारे में रिसर्च करने वाला कोर्स. जी हां, सुनने में आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है. द जॉय ऑफ गारबेज कोर्स सांता क्लारा यूनिवर्सिटी में कराई जाती है. इस कोर्स में छात्रों को कूड़े-कचरे की जांच करने के लिए चीजें बताई जाती है. 

पपेट आर्ट्स (Puppet Arts)
अगर आप कहानी और थिएटर के शौकीन हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं. कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी (University of Connecticut) से पपेट आर्ट्स में बैचलर और मास्टर डिग्री कर सकते हैं. इस कोर्स को करके आप पपेट आर्ट्स में अपना खुद का काम शुरू कर सकते हैं.

About the Author
author img
मुस्कान चौरसिया

ज़ी न्यूज में एजुकेशन डेस्क का हिस्सा हैं. देशभर से जुड़ी शैक्षणिक नीतियों, परीक्षाओं, एडमिशन, करियर गाइडेंस और छात्रों से संबंधित खबरें लिखती हैं. जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;