ये ऑटो ड्राइवर 7 भाषाएं बोलता है, डबल MA, MNC में काम किया, तब बनना चाहता था IAS अफसर...
Advertisement
trendingNow12843525

ये ऑटो ड्राइवर 7 भाषाएं बोलता है, डबल MA, MNC में काम किया, तब बनना चाहता था IAS अफसर...

Auto Driver Viral: हम आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अच्छी पढ़ाई की, अच्छी नौकरी की लेकिन हालात ने उन्हें कुछ और करने के लिए लाकर खड़ा कर दिया.

ये ऑटो ड्राइवर 7 भाषाएं बोलता है, डबल MA, MNC में काम किया, तब बनना चाहता था IAS अफसर...

Auto Drive With Dual MA: कभी-कभी जिंदगी हमें ऐसे मोड़ पर ले आती है जहां हमें अपने सपनों को छोड़कर हालातों के आगे झुकना पड़ता है, चाहे हमने कितनी भी मेहनत क्यों न की हो. कुछ ऐसा ही एक ऑटो ड्राइवर के साथ हुआ है, जिनकी कहानी और उनके "गहरे विचार" सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. यह शख्स, जिनके पास डबल MA की डिग्री है, जो 7 भाषाएं बोलते हैं, जिन्होंने मल्टीनेशनल कंपनियों (MNCs) में काम किया है और एक IAS अधिकारी बनने का सपना देखा था, अब बेंगलुरु में ऑटो चला रहे हैं. परिवार की जिम्मेदारियों के कारण उन्हें यह बिल्कुल अलग रास्ता चुनना पड़ा; हालांकि, उनकी सबसे प्यारी बात यह है कि वे इस चुनौती को खुशी-खुशी स्वीकार कर चुके हैं और जीवन को आनंद से जी रहे हैं.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर हैदराबाद के एक कंटेंट क्रिएटर अभिनव मैलावरपु ने शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में अभिनव ने बेंगलुरु के एक ऑटो ड्राइवर के साथ अपनी 15 मिनट की बातचीत के कुछ अंश शेयर किए, जो उनके लिए एक बड़ा सबक बन गए. वीडियो की शुरुआत में अभिनव मैलावरपु कहते हैं, "तो दोस्तों, कल हम डी-मार्ट गए थे और लौटते समय हमने एक ऑटो लिया. और अगले 15 मिनट मेरे जीवन के सबसे यादगार पल थे."

कौन हैं वो शख्स जो 7 भाषाएं बोलते हैं, डबल एमए किया है, MNCs में काम किया है और अब ऑटो चला रहे हैं?

अभिनव ने आगे बताया कि ऑटो ड्राइवर ने उन्हें और उनके दोस्तों को एक चुनौती दी; अगर वे इसे पूरा कर लेते, तो उन्हें कोई किराया नहीं देना पड़ता. ऑटो ड्राइवर ने उनसे "COMPUTER" शब्द का पूरा अर्थ पूछा. अभिनव ने बताया, "तो, उन्होंने हमें चुनौती दी कि हम COMPUTER के संक्षिप्त रूप को पूरा करें. उन्होंने कहा कि अगर हमने सही बताया, तो वे कोई किराया नहीं लेंगे. उन्हें पूरा यकीन था कि हम जवाब नहीं दे पाएंगे - और हम नहीं दे पाए!"

फिर वीडियो ऑटो ड्राइवर की ओर जाता है, जो कहते हैं, "सीखना आपको कमाना सिखाता है, कमाना आपको सीखना नहीं सिखाएगा. 1976 में, जब मैंने पढ़ाई की थी, तब हमें बताया गया था कि कंप्यूटर आएंगे. अब हर कोई AI की बात कर रहा है. COMPUTER का मतलब है: Commonly Operated Machine Purposely Used for Trade, Education, and Research (कॉमनली ऑपरेटेड मशीन पर्पसली यूज्ड फॉर ट्रेड, एजुकेशन, एंड रिसर्च)."

अभिनव मैलावरपु का वायरल वीडियो

राइड के कुछ देर बाद, ऑटो ड्राइवर ने अभिनव और उनके दोस्तों को अपनी जिंदगी की कहानी बताई. अपने बैकग्राउंड के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, "दरअसल, मैं IAS की तैयारी कर रहा था. मेरे पास डबल एमए की डिग्री है - एक अंग्रेजी में और एक पॉलिटिकल साइंस में. लेकिन अचानक, मेरी शादी तय हो गई. मेरे बच्चे हो गए, और मैं पढ़ाई जारी नहीं रख सका." अभिनव ने बताया कि वे यह जानकर हैरान रह गए कि ऑटो ड्राइवर कन्नड़ सहित सात भाषाएं बोलते हैं. वीडियो में ऑटो ड्राइवर को समझाते हुए सुना जा सकता है, "अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, उर्दू, तेलुगु, मलयालम, तमिल. लोग कहते हैं कि मैं उर्दू बिल्कुल हमारे मुस्लिम भाइयों की तरह बोलता हूं. मैंने कई MNC कंपनियों में काम किया है. वे भारी-भरकम पैसे देते हैं, लेकिन वे आपको उसी तरह से निचोड़ भी लेते हैं." 

55 लाख आबादी वाले इस देश ने कैसे बना डाला धरती का सबसे बेस्ट एजुकेशन सिस्टम!

अभिनव वीडियो का आखिर में यह कहते हैं, "सिर्फ 15 मिनट में, हम एक ऐसे व्यक्ति से मिले जो सात भाषाएं जानता है, दो पोस्टग्रेजुएट डिग्रियां रखता है, MNCs में काम किया है, कभी IAS अधिकारी बनने का टारगेट रखता था लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण नहीं बन सका... कोई ऐसा व्यक्ति जो जगहों को जानता है, जिसने जीवन के दर्शन साझा किए. मैं शॉपिंग के बाद बहुत थक गया था, लेकिन इस 15 मिनट की जर्नी ने मेरा पूरा दिन बना दिया."

Top 10 engineering colleges in India: कंप्यूटर साइंस के लिए ये हैं भारत टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज, रैंकिंग प्लेसमेंट और बहुत कुछ

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;