General Knowledge in Hindi: अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा का तैयारी कर रहे हैं ये खबर आपके काम की हो सकती है.
Trending Photos
Trending Quiz: किसी भी जॉब इंटरव्यू या फिर कोई प्रतियोगी परीक्षा की आप तैयारी कर रहे हैं तो जीके से आपको अपडेट रहना होगा. वहीं, आपके लिए हम रोज जीके से कुछ सवाल और जवाब लेकर आते हैं. वैसे अगर आप कोई तैयारी नहीं भी कर रहे हैं तो भी आपको जनरल नॉलेज से जुड़ी चीजों के बारे में पता होना चाहिए. ऐसे में इस खबर में पढ़ें करंटे अफेयर्स, जीके, खेल-कूद, देश और दुनिया से जुड़े क्वेश्चन और आंसर जो आपकी तैयारी में मदद और ज्ञान को बढ़ाने में मदद कर सकता है.
1. सवाल- IMF का फुल फॉम क्या है?
जवाब- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund)
2. सवाल- भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को लेकर उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाई अड्डे नागरिक उड़ानों के लिए कब तक बंद रहेंगे?
जवाब- 14 मई तक
3. सवाल- पेरू में ISSF जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में भारत ने कितने पदक जीते?
जवाब- 24
4. सवाल- हाल ही में कौन सा राष्ट्रीय उद्यान भारत का दूसरा तितली विविधता केंद्र बनकर उभरा है?
जवाब- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
5. सवाल- पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री का नाम क्या है?
जवाब- शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif)
6. सवाल- कौन-सा पक्षी सीता माता के अपहरण के समय उनकी सहायता के लिए आया था?
जवाब- जटायु
7. सवाल- रावण के भाई का क्या नाम था, जिसने श्रीराम की भक्ति स्वीकार की थी?
जवाब- विभीषण
ग्रेजुएट पास के लिए भारतीय सेना से जुड़ने का सुनहरा मौका! 19 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
8. सवाल- मातृ दिवस यानी की मदर्स डे कब मनाया जाता है?
जवाब- मई के दूसरे रविवार को
9. सवाल- माउंट एवरेस्ट पर जाने वाली विश्व की पहली महिला कौन थी?
जवाब- जुंको ताबेई, वह जापान से थीं
10. सवाल- आईपीएल 2023 में सुनील नारायन ने किस टीम का प्रतिनिधित्व किया?
जवाब- कोलकाता नाइट राइडर्स
Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.