Longest Range Missiles: मिसाइल किसी भी देश को युद्ध जिताने में बहुत मदद करते हैं. मिसाइलों की संख्या बढ़ाने से ज्यादा जरूरी है कि किस देश की मिसाइल कितनी ज्यादा दूर तक हमला कर सकती है. कई सारे देश ऐसे भी हैं जिनके पास ऐसी मिलाइलें हैं जो 5000 किमी से अधिक दूरी तक हमला कर सकती है.
फ्रांस की एम 51 मिसाइल बहुत ही ताकतवर है और इसे पनडुब्बियों से भी चलाया जा सकता है. ये मिसाइल 10,000 किलोमीटर की दूरी तक हमला कर सकती है और एक साथ कई परमाणु हथियार भी लेकर जा सकती है जो इसे और भी घातक बनाती है.
ट्राइडेंट II एक बहुत ही शक्तिशाली मिलाइल है जिसे अमेरिका और United Kingdom दोनों देश इसका इस्तेमाल करते हैं. यह उनकी परमाणु सुरक्षा का बहुत ही जरूरी हिस्सा है. इस मिसाइल की क्षमता 12,000 किमी तक की है जिसका हमला बहुत सटीक होता है.
यह उत्तर कोरिया की सबसे ताकतवर मिसाइलों में से एक है. इसकी मारक क्षमता 15 हजार किमी तक है. ये 2 हिस्सों वाली और लिक्विड इंजन से चलने वाली मिसाईल है.
यह जमीन से चलने वाली अमेरिकी मिसाइल है. 13 हजार किमी तक हमला करने वाली ये मिसाइल सटीक हमला करने और तेज रफ्तार के लिए जानी जाती है.
ये चीन की सबसे लंबी दूरी की मिसाइल है जो 15,000 किमी की दूरी तक जा सकती है. ये मिसाइल अमेरिका तक वार करने में सक्षम मानी जाती है.
इस मिसाइल को शैतान भी कहा जाता है जो रूस की पुरानी लेकिन खतरनाक मिसाइल है. इसकी मारक क्षमता 16,000 किमी तक है जो इस और भी घातक बनाती है.
रूस के इस हथियार को दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल माना जाता है. इसकी मारक क्षमता 18,000 किमी तक की है. इसे इस तरह से बनाया गया है कि ये किसी भी डिफेंस सिस्टम को चकमा दे सकती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़