NDA CDS and SSC: क्या आपको पता है NDA, CDS और SSC में क्या अंतर होता है. अगर नहीं तो इस खबर में जानें इन तीनों के बीच में क्या अंतर होता है.
Trending Photos
Difference Between NDA CDS and SSC: अगर आप भी भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, एनडीए, सीडीएस और एसएससी परीक्षा के जरिए ही आपकी थल, वायु और नौसेना में भर्ती होती है. ऐसे में इस खबर में जाने एनडीए, सीडीएस और एसएससी क्या अंतर होता है.
NDA:
एनडीए की परीक्षा पास करके आप आर्मी, एयरफोर्स और नेवल एकेडमी में से कोई भी ज्वाइन कर सकते हैं. एनडीए प्रवेश परीक्षा में लिखित परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) करता है. बता दें, एनडीए में तीन साल तक ट्रेनिंग के बाद आपको सेना में ऑफिसर रैंक पर कमीशन मिलता है. एनडीए के लिए 12वीं पास या 12वीं में पढ़ रहे छात्र अप्लाई कर सकते हैं. पहले एनडीए में सिर्फ लड़के शामिल होते थे, लेकिन अब लड़कियां भी इसके लिए अप्लाई कर सकती है. एनडीए में मैथ्स और जनरल एबिलिट टेस्ट होता है.
CDS:
सीडीएस यानी की कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) एंट्रेंस एग्जाम. इस परीक्षा के लिए वो ही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जो ग्रेजुशन के लास्ट ईयर में हों या फिर ग्रेजुशन कंप्लीट कर चुके हों. सीडीएस की लिखित परीक्षा यूपीएससी (Union Public Service Commission) लेता है. वहीं, इंटरव्यू सर्विस सेलेक्शन बोर्ड आयोजित करता है. इस एग्जाम को पास करने के बाद ही आपको इंडियन मिलिट्री एकेडमी ज्वाइन करने का मौका मिलता है.सीडीएस के जरिए आपको आईएमए, आईएनए, एएफए में शामिल होने का मौका मिलता है. इसके परीक्षा के लिए आपको इंग्लिश, जीके और मैथ्स की पढ़ाई करनी होती है.
SSC
वहीं, भारतीय सेना में कम वक्त के लिए भी भर्ती होने का ऑप्शन है, जिसे एसएससी या शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) कहते हैं. यह सेवा 10 से 14 साल की होती है. इसके लिए युवा इंजीनियरिंग ग्रेजुएट होना चाहिए.
JEE Advanced Admit Card 2025: बदल गई तारीख, आज ने अब इस दिन जारी होगा जेईई एडवांस एडमिट कार्ड