Advertisement
trendingPhotos2875353
photoDetails1hindi

टूरिस्ट्स की पहली पसंद हैं कर्नाटक के ये 5 हिल स्टेशन, काम धंधा छोड़ आप भी बना लें घूमने का प्लान

भारत में बसा हुआ कर्नाटक राज्य बहुत खूबसूरत और समृद्ध है. यह जगह टूरिज्म के लिहाज से भी एकदम परफेक्ट है. आप भी यहां मौजूद हिल स्टेशन को अपना अलग डेस्टिनेशन बना सकते हैं. यहां की खूबसूरती देख आपका वहां से आने का मन नहीं करेगा.

1/6

भारत में बस हुआ कर्नाटक अपनी खूबसूरत इमारतों,  संस्कृति और शानदार जगहों के लिए जाना जाता है. साथ ही यहां सुंदर समुद्र तट और हिल स्टेशन भी मौजूद हैं, जो किसी जन्नत से कम नहीं हैं. यहां के हरे-भरे पहाड़, घने जंगल और सुहावना मौसम हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. अगर आप शहरी जीवन से दूर सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो कर्नाटक के ये 5 हिल स्टेशन आपके लिए बेस्ट हैं. यहां आप अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं. 

कूर्ग

2/6
कूर्ग

कर्नाटक में स्थित कूर्ग को 'भारत का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है. यहां की हरियाली, कॉफी के बागान और धुंध से ढकी पहाड़ियां आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाती हैं. कूर्ग में आप कई बेहतरीन जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां कई खूबसूरत झरने, वाटरफॉल्स और स्वर्ग से भी सुंदर जगहें हैं। यहां का मौसम साल भर सुहावना रहता है, लेकिन यह जगह मानसून के दौरान देखने लायक होता है. कूर्ग में ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग और कॉफी प्लांटेशन में घूमने जैसी कई एक्टिविटीज का भी मजा लिया जा सकता है.

 

चिकमगलूर

3/6
चिकमगलूर

चिकमगलूर को 'कर्नाटक की कॉफी कैपिटल' के नाम से भी जाना जाता है. यह जगह उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जिन्हें प्रकृति और एडवेंचर दोनों पसंद हैं. यह जगह ट्रेकिंग लवर्स के लिए एकदम परफेक्ट है, यहां आप कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी पर ट्रेकिंग के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा आप यहां मौजूद खूबसूरत वाटरफॉल्स पर भी जा सकते हैं. यहां का शांत वातावरण, हरी-भरी वादियां और कॉफी की महक आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी. 

नंदी हिल्स

4/6
नंदी हिल्स

अगर आप बेंगलुरु में रहते हैं तो यहां से बस कुछ ही घंटों की दूरी पर स्थित नंदी हिल्स एक परफेक्ट जगह है. यह जगह  सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारों के लिए फेमस है. यहां आप सुबह जल्दी आकर बादलों से ऊपर सूरज को उगते हुए देख सकते हैं. इसके अलावा भी यहां कई जगहें मौजूद हैं. बाइक राइडिंग और साइकलिंग के शौकीनों के लिए भी यह एक बेहतरीन जगह है.

केम्मनगुंडी

5/6
केम्मनगुंडी

अगर आप भीड़-भाड़ से दूर एक शांत जगह की तलाश में हैं, तो केम्मनगुंडी आपके लिए सही है. यह जगह प्राकृतिक के करीब समय बिताने के लिए एकदम परफेक्ट है. यहां का खूबसूरत नजारा आपका दिल जीत लेंगे. यह जगह ट्रेकिंग लवर्स के लिए एकदम सही है. आप यहां दोस्तों के साथ जा सकते हैं. यहां आप ट्रेकिंग और नेचर वॉक का मजा ले सकते हैं.

अगुम्बे

6/6
अगुम्बे

अगुम्बे को 'दक्षिण का चेरापूंजी' भी कहा जाता है, क्योंकि यहां भारी बारिश होती है. यह जगह अपने घने वर्षावनों, झरनों और शानदार सूर्यास्त के नजारों के लिए जानी जाती है. अगुम्बे में आप किंग कोबरा और अन्य वन्यजीवों को भी देख सकते हैं. अगुम्बे सनसेट पॉइंट से अरब सागर का नजारा बेहद ही खूबसूरत लगता है. मानसून के दौरान यह जगह और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;