Toll Plaza: अगर आप नेशनल हाइवे या फिर एक्सप्रेस वे गुजरते हैं तो आपको कहीं-कहीं पर टोल प्लाजा मिलता होगा. कभी आपने सोचा कि भारत में कितने टोल प्लाजा हैं और ये कितनी कमाई करते हैं.
Toll Plaza: जब भी आप एक्सप्रेस वे से गुजरते होंगे तो आपको टोल प्लाजा मिलता होगा. ये एक दो नहीं बल्कि कई-कई बार इतना ज्यादा मिल जाता है कि लोग भड़ास निकालने लगते हैं. कभी आपने सोचा कि भारत में कितने टोल प्लाजा है? इन टोल प्लाजा से कितनी कमाई होती है? जैसे-जैसे देश में सड़कों का जाल फैल रहा है वैसे-वैसे टोल प्लाजा भी बढ़ते जा रहे हैं.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक जून 2025 तक देश में कुल 1,087 टोल काम कर रहे हैं. ये सभी टोल प्लाजा 1.5 लाख किलोमीटर लंबे नेशनल हाइवे का हिस्सा हैं.
इन टोल प्लाजा के जरिए लगभग 45,000 किलोमीटर पर टोल वसूला जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ सालों में टोल प्लाजा की संख्या में काफी ज्यादा वृद्धि देखी गई है.
इसमें सबसे बड़ी खासियत ये है कि वर्तमान में जितने टोल प्लाजा हैं उनमें से 457 टोल प्लाजा पिछले पांच सालों में बनाए गए हैं. लोकसभा में पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, ये 1,087 टोल प्लाजा प्रतिदिन औसतन 168.24 करोड़ रुपये कमा रहे हैं. यानि की इसकी सालाना कमाई लगभग 61,408.15 करोड़ रुपये तक है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार गुजरात के भरथना गांव में स्थित टोल प्लाजा देश का सबसे महंगा टोल प्लाजा है. यह टोल प्लाजा नेशनल हाइवे 48 पर बना है, जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ता है.
इसके अलावा जानकारी मिली है कि यह देश का सबसे ज़्यादा राजस्व देने वाला टोल प्लाज़ा है. पिछले पांच सालों की बात करें तो यह टोल प्लाजा सालाना 400 करोड़ रुपए की कमाई करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़