इंफोसिस ऑफिस के टॉयलेट में गंदा काम, फिर एक दिन महिला कर्मचारी ने उठाया राज से पर्दा, उड़ गए सबके होश
Advertisement
trendingNow12824153

इंफोसिस ऑफिस के टॉयलेट में गंदा काम, फिर एक दिन महिला कर्मचारी ने उठाया राज से पर्दा, उड़ गए सबके होश

Bengaluru: बेंगलुरु में इंफोसिस में काम करने वाले एक सीनियर एसोसिएट को ऑफिस के टॉयलेट में एक महिला का वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को फोरेंसिक लैब में भेजा है ताकि डिलीट की गई सामग्री को वापस लाया जा सके.

 

इंफोसिस ऑफिस के टॉयलेट में गंदा काम, फिर एक दिन महिला कर्मचारी ने उठाया राज से पर्दा, उड़ गए सबके होश

Bengaluru Crime: बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मशहूर आईटी कंपनी 'इंफोसिस' में काम करने वाले एक टेक्निकल एक्सपर्ट को गिरफ्तार किया गया है. उनपर ऑफिस के टॉयलेट के अंदर एक महिला का वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप है. आरोपी की पहचान इंफोसिस में सीनियर एसोसिएट के रूप में काम करने वाले नागेश स्वप्निल माली के रूप में हुई है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, नागेश स्वप्निल को सोमवार को महिला कर्मचारी ने वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था. महिला ने कहा कि उसने अपने बगल के टॉयलेट रूम में संदिग्ध गतिविधि देखी और पाया कि नागेश उसका वीडियो बना रहा है. उसने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और माली को पकड़ लिया. उसके मोबाइल फोन में वीडियो फुटेज पाया गया, जिसे बाद में मानव संसाधन कर्मियों ने महिला की मौजूदगी में डिलीट कर दिया. पुलिस ने आरोपी नागेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

मोबाइल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा
वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह कोई अकेली घटना नहीं हो सकती है और वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या माली ने और भी महिलाओं की गुप्त रिकॉर्डिंग की है. उसके मोबाइल फोन को फोरेंसिक लैब में भेजा गया है ताकि डिलीट की गई सामग्री को वापस लाया जा सके और यह सत्यापित किया जा सके कि उसने पहले भी ऐसा कुछ किया है या नहीं.

अयोध्या में भी हो चुकी है ऐसी घटना
इससे पहले अप्रैल में अयोध्या में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जिसमें राम मंदिर के पास एक गेस्ट हाउस के 25 साल के कर्मचारी को एक महिला का नहाते वक्त वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वाराणसी की रहने वाली इस श्रद्धालु ने एक परछाई देखी और देखा कि कोई शख्स टिन की छत से ऊपर से उसका वीडियो बना रहा है. सौरभ तिवारी नाम के शख्स का फोन जब्त कर लिया गया है और पुलिस को अन्य महिला मेहमानों के कई वीडियो भी मिले हैं.

About the Author
author img
मोहम्मद अमजद शोएब

मोहम्मद अमजद शोएब पूर्णिया से निकलकर दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे. जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. अमजद को क्रिकेट से बेइंतहा मोहब्बत है. स्पोर्ट्स उनकी ज़िन्दगी है. इसी अटूट रिश्ते ने उन्हें पत्र...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;