पति से लड़ाई और महिला ने 3 लोगों पर लगा दिया रेप का आरोप, जांच में खुल गई पोल; अब उल्टे केस में फंसी
Advertisement
trendingNow12856673

पति से लड़ाई और महिला ने 3 लोगों पर लगा दिया रेप का आरोप, जांच में खुल गई पोल; अब उल्टे केस में फंसी

False Rape Case: चंडीगढ़ में एक महिला ने 3 लोगों पर बलात्कार का झूठा आरोप लगाया. जैसे ही मामले की जांच की गई तो यह आरोप झूठा निकला. अब महिला के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. 

पति से लड़ाई और महिला ने 3 लोगों पर लगा दिया रेप का आरोप, जांच में खुल गई पोल; अब उल्टे केस में फंसी

Chandigarh Crime News: देशभर में महिलाओं के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, हालांकि कभी-कभी इन मामलों की गहराई से जांच करने पर ये झूठ भी निकलते हैं. ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ में देखने को मिला है, जहां एक महिला ने 3 लोगों पर बलात्कार का झूठा आरोप लगाया और जैसे ही उससे घटना के बारे में अधिक पूछताछ की गई तो वह कुछ भी बताने में असमर्थ निकली, जिसके बाद दुष्कर्म का ये केस झूठा निकला. 

झूठा बलात्कार का आरोप 
22 साल की एक महिला ने झज्जर के रोहद गांव में एक फैक्ट्री में अपने पति से मिलने जाते समय एक व्यक्ति पर बलात्कार के आरोप लगाए थे. इसके 4 दिन बाद पुलिस मामले की जांच करने पहुंची. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने पाया कि महिला की ओर से दर्ज की गई शिकायत फर्जी है, जिसके बाद जांचकर्ताओं ने शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ ही मामला दर्ज करने का फैसला किया. वहीं महिला की मेडिकल रिपोर्ट में भी उसके साथ किसी तरह के यौन अपराध के आरोपों से मना किया गया है.  

ये भी पढ़ें- थाईलैंड-कंबोडिया जंग में ट्रंप ने मारी एंट्री, भारत-पाक संघर्ष की बात छेड़कर क्या बोल दिया?

बनाई मनगढ़ंत कहानी 
बहादुरगढ़ के DCP मयंक मिश्रा के मुताबिक मेडिकल रिपोर्ट में महिला के साथ बलात्कार के आरोपों से इनकार किया गया है. वहीं जब महिला को अपराध स्थल पर ले जाया गया, तो वह भी घटना को लेकर कुछ भी बताने में असफल रही. पूरे वाकये को लेकर DCP मिश्रा ने कहा,' जब हमने वहां CCTV फुटेज देखी, तो किसी भी पुरुष की कोई हलचल नहीं दिखी. महिला ने आरोप लगाया था कि 22 जुलाई को जब वह अपने पति से मिलने जा रही थी, तब तीन लोगों ने झाड़ियों में उसके साथ बलात्कार किया. हमने उसकी काउंसलिंग की और फिर पुलिस जांच के दौरान उसने दावा किया कि यह एक मनगढ़ंत कहानी थी.'  

ये भी पढ़ें- HIV संक्रमित नाबालिग लड़की के साथ 2 साल तक बलात्कार, जबरन करवाया गर्भपात

पति से मतभेद के कारण उठाया कदम 
DCP मयंक मिश्रा ने बताया कि महिला मूल रूप से उत्तर प्रदेश की है. पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी. बीते दिनों उसके पति के साथ कुछ मतभेद हो गए थे. ऐसे में पति की सहानुभूति पाने के लिए उसने बलात्कार की कहानी रची. अब पुलिस की ओर से महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;