दूसरी औरत से इश्क! बड़ों के समझाने पर भी नहीं माना, पत्नी ने रोका तो सुला दिया मौत की नींद
Advertisement
trendingNow12796373

दूसरी औरत से इश्क! बड़ों के समझाने पर भी नहीं माना, पत्नी ने रोका तो सुला दिया मौत की नींद

Crime News: पति-पत्नी के रिश्तों पर बड़ी बहस के दौरान हैदराबाद से भी एक और दर्दनाक खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक शख्स को जब दूसरी औरत से बात करने से रोका गया तो उसने अपनी पत्नी की ही गला दबाकर हत्या कर दी. 

दूसरी औरत से इश्क! बड़ों के समझाने पर भी नहीं माना, पत्नी ने रोका तो सुला दिया मौत की नींद

Hyderabad Crime News: वैसे तो सोशल मीडिया पर इस समय मध्य प्रदेश के सोनम रघुवंशी के जरिए अपनी पति राजा रघुवंशी के कत्ल की खबरें वायरल हो रही हैं, लेकिन इस खबर में हम आपको थोड़ा अलग घटना के बारे में बताएंगे, जिसमें एक पति ने अपनी का बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया. घटना हैदराबाद की है, यहां के सरूरनगर इलाके एक पति ने अपनी की कथित तौर पर हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है.

किसी और महिला से बात करता था आरोपी

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पेशे से ड्राइवर मारिया दास ने अपनी पत्नी का कत्ल किया है. पुलिस के मुताबिक मारिया दास की शादी 12 साल पहले चिन्नम्मा से हुई थी. दोनों का एक 11 साल का बेटा भी है. यह परिवार आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले से संबंध रखता है. हाल के दिनों में चिन्नम्मा को यह पता चला कि दास किसी दूसरी महिला से लगातार फोन पर बात कर रहा है. जब चिन्नम्मा ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उनके बीच झगड़े शुरू हो गए. परिवार के बुजुर्गों ने भी दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन दास ने उस महिला से बात करना नहीं छोड़ा.

झगड़े के दौरान दबा दिया गला

जिसके बाद सोमवार रात को एक बार फिर दोनों के बीच लड़ाई हुई. इसी लड़ाई के दौरान दास ने चिन्नम्मा की गला दबाकर हत्या कर दी. देर रात तकरीबन 3 बजे दास ने अपने ससुराल वालों को, जो सामने वाले घर में रहते हैं, फोन के जरिए बताया कि उनका झगड़ा हुआ और चिन्नम्मा बेहोश हो गई है. बेटी के बेहोश होने की खबर मिलने के बाद माता-पिता तुरंत उसके ससुराल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चिन्नम्मा बिस्तर पर पड़ी हुई है. 

जांच कर रही है पुलिस

इस दौरान दास ने उन्हें खुद बताया कि उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और उसने गुस्से में चिन्नम्मा का गला दबा दिया. जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया और पुलिस ने चिन्नम्मा की मौत की पुष्टि की और उसके गले पर निशान भी पाया. पुलिस ने आरोपी दास को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच कर रही है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;