Hyderabad Crime News: हैदराबाद पुलिस ने एक महिला डॉक्टर को एक कूरियर से कोकीन लेते हुए हुए अरेस्ट किया है. महिला डॉक्टर हैदराबाद में एक हॉस्पिटल की सीईओ रह चुकी है. उसने छह महीने पहले ही अपने पद से इस्तीफा दिया था.
Trending Photos
Hyderabad Crime News: हैदराबाद में एक नामचीन 34 वर्षीय महिला डॉक्टर को पुलिस ने पांच लाख रुपये की कोकीन खरीदते हुए में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसे वक्त अरेस्ट किया जब वह कूरियर के जरिए कोकीन की डिलीवरी ले रही थी. महिला डॉक्टर ने छह महीने पहले ही हैदराबाद के मशहूर हॉस्पिटल के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, छह महीने पहले ओमेगा हॉस्पिटल्स के सीईओ पद से इस्तीफा देने वाली नम्रता चिगुरुपति को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह मुम्बई में मौजूद सप्लायर वंश धक्कर से कूरियर के जरिए कोकीन ले रही थी. पुलिस ने वंश धक्कर के सहयोगी बालकृष्ण को भी पकड़ लिया, जो महिला डॉक्टर को ड्रग्स पहुंचा रहा था.
पुलिस ने बताया कि 34 साल की चिगुरुपति ने धक्कर से व्हाट्सएप के जरिए कॉन्टैक्ट किया और 5 लाख रुपये की कोकीन का ऑर्डर दिया. उसने यह रकम ऑनलाइन ही ट्रांसफर कर दी. इसके बाद बालकृष्ण उसे ड्रग्स की डिलिवरी देने रायदुर्गम आया, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना और निगरानी अभियान के बाद शाम करीब 5.20 बजे डॉक्टर को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
53 ग्राम कोकीन जब्त
सीनियर पुलिस अफसर वेंकन्ना ने कहा,'नम्रता नामक एक डॉक्टर ने मुंबई में वंश से ड्रग्स मंगवाई थी, जो उसका परिचित था. इसके बाद बालकृष्ण नामक एक व्यक्ति ड्रग्स की आपूर्ति करने आया और रायदुर्गम में उसे ड्रग्स सौंप दिया. उन्होंने कहा, 'पुलिस ने उनका पता लगाया और उन्हें पकड़ लिया. उनके पास से 10,000 रुपये नकद, 53 ग्राम कोकीन और दो सेल फोन जब्त किए गए.'
अब तक कोकीन पर 70 लाख रुपये खर्च
वेंकन्ना ने कहा कि उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. पूछताछ के दौरान उसने कथित तौर पर ड्रग्स पर लगभग 70 लाख रुपये खर्च करने की बात कबूल की.