Jammu Kashmir News: जम्मू- कश्मीर में पुलिस लगातार अपराधों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. आज सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. बता दें कि उत्तरी कश्मीर में हथियारों और गोलाबारूद का एक जखीरा बरामद किया है.
Trending Photos
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में अपराधों पर लगाम लगाने की लगातार कोशिश की जा रही है. पुलिस के द्वारा कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. बीते दिन एक मुठभेड़ में जवानों ने आतंकियों को मार गिराया था. एक बार फिर सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि उन्होंने उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले के उरी सेक्टर के अंगनपथरी के एक जंगल से हथियारों और गोलाबारूद का एक जखीरा बरामद किया है.
अधिकारियों ने बताया कि यह बरामदगी जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान की गई. उन्होंने बताया कि हथियार और गोलाबारूद एक खोखले देवदार के पेड़ के अंदर छिपाकर रखे गए थे और एक कंबल में लपेटे गए थे. बरामदगी में एके-47 राइफल 03, एके मैगजीन 11, एके राउंड 292, यूबीजीएल 01, यूबीजीएल ग्रेनेड 09 और हैंड ग्रेनेड शामिल हैं.
बता दें कि पूर्व सैन्यकर्मी और उनके परिवार पर आतंकवादी द्वारा हमला किए जाने के बाद से सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. दक्षिण कश्मीर से लेकर उत्तरी कश्मीर तक 500 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
चलाए जा रहे अभियान
जम्मू कश्मीर में जवानों ने आतंकवाद पर शिकंजा कसने के लिए भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ा अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत डोडा, किश्तवाड़, रामबन, राजौरी, पुंछ, उधमपुर, रियासी, कठुआ और जम्मू के कई इलाकों में 20 से अधिक ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इस व्यापक अभियान का मकसद क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करना है. आतंकवादियों और उग्रवादियों के सफाए के लिए भारतीय सेना और पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पिछले कुछ समय से आतंकवादी गतिविधियों में इजाफा होने के चलते सुरक्षा बलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.
दिया था निर्देश
बीते दिन डीजीपी नलिन प्रभात ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों व अधिकारियों से बातचीत के दौरान सभी सुरक्षा एजेंसियों को समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना को गंभीरता से लिया जाए और गुप्तचर जानकारी के आधार पर अभियान चलाकर उन्हें पूरी तरह से खत्म किया जाए. डीजीपी ने जमीनी स्तर पर इंटेलिजेंस जनरेशन को मजबूत करने और ऑपरेशन में तेजी लाने पर जोर दिया.