JCB Crash: सड़क मरम्मत के दौरान जेसीबी चालक ने वाहन को रिवर्स लेते समय गलती से एक बिजली के खंभे को टक्कर मार दी. जेसीबी चालक हेडफोन पहने हुए था और जब वाहन बिजली के तार से टकराया तो लोग चिल्लाते रहे लेकिन वह सुन नहीं पाया.
Trending Photos
Bengaluru Accident: कर्नाटक के बेंगलुरु में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई जहां सड़क मरम्मत कार्य के दौरान जेसीबी ड्राइवर की लापरवाही से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि उनके दो बच्चे घायल हो गए. मृतकों में 35 वर्षीय सुमति और 35 वर्षीय सोनी कुमारी शामिल हैं. जिनमें सोनी चार महीने की गर्भवती थीं. हादसे के बाद पुलिस ने जेसीबी चालक को हिरासत में ले लिया है.
रिवर्स लेते समय गिरी बिजली का पोल
असल में यह घटना सुददगुंटेपल्या इलाके में उस समय हुई जब सोनी और सुमति अपने बच्चों को ट्यूशन से लेकर घर लौट रही थीं. पुलिस के अनुसार सड़क मरम्मत के दौरान जेसीबी चालक ने वाहन को रिवर्स लेते समय गलती से एक बिजली के खंभे को टक्कर मार दी जिससे वह महिलाओं और बच्चों के ऊपर गिर पड़ा. हादसे में सोनी और सुमति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके दोनों बच्चे घायल हो गए.
स्थानीय लोग बोले- हेडफोन पहने था ड्राइवर
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जेसीबी चालक हेडफोन पहने हुए था और जब वाहन बिजली के तार से टकराया तो लोग चिल्लाते रहे लेकिन वह सुन नहीं पाया. एक स्थानीय निवासी भरत ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया.
डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश
इस दर्दनाक हादसे के बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने घटना पर दुख जताया और ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) को सड़क निर्माण कार्यों के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जेसीबी चालक से पूछताछ जारी है.