Adilabad School Poisoning Case: हैदराबाद के आदिलाबाद जिले में पुलिस ने एक आदिवासी शख्स को अरेस्ट किया है. उसपर यहां के एक गवर्नमेंट स्कूल में मिड-डे मील तैयार करने के लिए रखे बर्तनों पर जहर छिड़कने का आरोप है. पूछताछ के दौरान पुलिस को उसने जो बताया है वो एक परिवार के लिए काफी हैरान करने वाला है.
Trending Photos
Crime News: दक्षिणा राज्य हैदराबाद से एक बेदह ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 27 साल के बेरोजगार शख्स ने एक गवर्नमेंट स्कूल में मध्याह्न भोजन ( Midday Meal ) तैयार करने के लिए रखे बर्तनों पर जहर छिड़क दिया. गनीमत ये रही कि बर्तन के इस्तेमाल से पहले ही प्रिंसिपल को इसका पता चल गया. मुल्जिम आदिवासी शख्स ने जो पुलिस को बताया वो एक परिवार और उनकी जिम्मेदारी को लेकर भी बड़ी चेतावनी है. दरअसल, मुल्जिम सोयम किस्टू ने कहा कि वो अपने परिवार द्वारा नजरअंदाज किए जाने से नाराज थे. उसका परिवार उसे काम नहीं करने देता था और न ही किसी काम में मदद करता था, इसलिए उसने उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा किया.
यह पूरा वाक्या आदिलाबाद जिले का है. घटना तब प्रकाश में आई जब इचोदा मंडल के धर्मपुरी गांव में स्कूल के प्रिंसिपल ने देखा कि रसोई के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है और बर्तनों पर रसायन छिड़का हुआ है.
प्रिंसिपल ने दर्ज कराई शिकायत
पुलिस को दी गई शिकायत में स्कूल की प्रिंसिपल प्रतिभा ने बताया, 'कमरे में तीखी गंध थी और बर्तनों में कोई अज्ञात रसायन मिला हुआ था. बाल्टी में रखे पानी में भी रसायन था. मैंने तुरंत हमारी रसोइया चंद्रकला को बुलाया. कुछ अज्ञात लोगों ने हमारे मिड-डे मील के बर्तनों पर जहर छिड़क दिया और पानी में भी जहर मिला दिया, जिसका मकसद हमारे छात्रों और मुझे मारना था.उचित कानूनी कार्रवाई करें.'
आदिलाबाद एसपी ने दी ये जानकारी
वहीं, आदिलाबाद के एसपी अखिल महाजन ने इस पूरे मामले को लेकर बताया कि पुलिस ने स्कूल कैंपस की तलाशी ली और कीटनाशक की खाली बोतल बरामद की. एसपी ने बताया, 'हमारी टीम ने तीन संदिग्धों को पकड़ा और उनमें से एक किस्टू नाम का है, जो पड़ोस में रहने वाला एक बेरोजगार मजदूर है. उसने जुर्म करना कबूल कर लिया. उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.'
मुल्जिम किस्टू ने पुलिस को बताया
पूछताछ के दौरान किस्टू ने बताया कि उसका परिवार उसे काम नहीं करने देता था और न ही किसी काम में मदद करता था, इसलिए उसने उनका ध्यान खींचने के लिए कुछ सनसनीखेज करने का फैसला लिया. सीआई भीमेश ने कहा, 'किस्टू ने बताया कि उसने अपने भाई द्वारा कपास के खेत के लिए खरीदे गए कीटनाशक का इस्तेमाल स्कूल के स्टूडेंट्स को जहर देने के लिए किया. उसने इसे बर्तनों पर छिड़का और बाल्टी में भरे पानी में मिला दिया. लेकिन उसने इसे ओवरहेड टैंक में नहीं मिलाया.'
पुलिस ने प्रिंसिपल की शिकायत के आधार पर बीएनएस की कई धाराओं में मुल्जिम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.