मुखर्जी परिवार के ऊपर एक के बाद एक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कुछ दिन पहले ही अयान के पिता की मौत हुई थी तो अब काजोल की कजिन शरबनी के पिता का देहांत हो गया है.
Trending Photos
Rono Mukherjee Died: काजोल और मुखर्जी परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कुछ दिन पहले ही काजोल के कजिन ब्रदर अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन हो गया था. इनकी मौत के महज 2 महीने ही बीते हैं कि काजोल की चचेरी बहन और 'बॉर्डर' फिल्म की हीरोइन शरबनी मुखर्जी के पिता का देहांत हो गया. इस खबर से मुखर्जी परिवार शोक में डूबा है.
कई फिल्मों को किया डायरेक्ट
रोनो मुखर्जी की डेथ की वजह सामने नई आई है. रोनो 1977 में आई 'हैवान' और 1965 में आई फिल्म 'तू ही मेरी जिंदगी' को डायरेक्ट कर चुके हैं. वहीं, उनकी बेटी शरबनी भले ही आज फिल्मों से दूर हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था कि 'बॉर्डर' फिल्म में सुनील शेट्टी की ऑनस्क्रीन वाइफ बनकर खूब नाम कमाया था. इसके अलावा 'कैसे कहूं कि प्यार है', '332 मुंबई टू इंडिया' और 'मोहनदास' जैसे फिल्मों में काम किया.
कजिन पहुंच रहे शरबनी के घर
काजोल, तनीषा और अयान, शरबनी मुखर्जी से काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं. ऐसे में इस दुख की घड़ी में एक-एक करके भाई और बहन शरबनी के घर उनका इस मुश्किल वक्त में साथ देने पहुंच रहे हैं. हालांकि काजोल अभी तक शरबनी के घर जाते हुए खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंचीं. दरअसल, काजोल अपनी अपकमिंग फिल्म 'मां' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. ऐसे में हो सकता है कि वो थोड़ी देर से पहुंचें.
परेशान दिखीं तनीषा
इस दुख की घड़ी में तनीषा मुखर्जी सफेद सूट पहनकर शरबनी के घर पहुंचीं. एक्ट्रेस के चेहरे पर अपने चाचा को खोने का दर्द साफ नजर आया. एक्ट्रेस कार से नीचे उतरीं और सीधे अंदर चली गईं. इसके अलावा फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर भी शोक में डूबे परिवार को सांत्वना बंधाने पहुंचे. बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि आशुतोष गोवारिकर का मुखर्जी परिवार से करीबी रिश्ता है. दरअसल, अयान मुखर्जी देब मुखर्जी के बेटे हैं. जबकि अयान की बहन सुनीता की शादी आशुतोष से हुई है. लिहाजा, आशुतोष रिश्ते में अयान के जीजा और देब मुखर्जी के दामाद हैं.