इंडस्ट्री में हसीना को 33 साल पूरे, फ्लॉप फिल्म से किया बॉलीवुड में डेब्यू, एक्ट्रेस बोली- '100 कहानियां और गिनती अभी जारी...'
Advertisement
trendingNow12862936

इंडस्ट्री में हसीना को 33 साल पूरे, फ्लॉप फिल्म से किया बॉलीवुड में डेब्यू, एक्ट्रेस बोली- '100 कहानियां और गिनती अभी जारी...'

Kajol Debut Movie: फिल्म बेखुदी का निर्देशन राहुल रवैल ने किया था. इसमें काजोल के साथ अभिनेता कमल सदाना लीड रोल में थे. इस खास मौके पर काजोल ने बेखुदी का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा, शुरुआत की थी बेखुदी से... 33 साल, 100 कहानियां और अभी भी गिनती जारी है... मुझे वो जगह देने के लिए शुक्रिया, जहां मैं खुद को बना सकी, जैसी मैं हूं. 

काजोल
काजोल

Kajol Debut Movie: 90 के दशक की फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने करियर में एक से एक सुपरहित फिल्म दी है. काजोल ने अपनी पहली फिल्म 'बेखुदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखाया था, लेकिन एक्ट्रेस की एक्टिंग को हर किसी ने काफी सराहया था. डेब्यू फिल्म के 33 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की है.     

'33 साल, 100 कहानियां और अभी भी.....'
फिल्म बेखुदी का निर्देशन राहुल रवैल ने किया था. इसमें काजोल के साथ अभिनेता कमल सदाना लीड रोल में थे. इस खास मौके पर काजोल ने बेखुदी का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा, शुरुआत की थी बेखुदी से... 33 साल, 100 कहानियां और अभी भी गिनती जारी है... मुझे वो जगह देने के लिए शुक्रिया, जहां मैं खुद को बना सकी, जैसी मैं हूं. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म एक्टर कमल सदाना के साथ एक पुरानी यादगार तस्वीर भी पोस्ट की, जिसने उनके फैंस को पुरानी यादों में लौटा दिया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

फिल्म बेखुदी में कमल सदाना, रोहित और काजोल राधिका नाम की लड़की की भूमिका में थे. इस फिल्म में तनुजा, फरीदा जलाल, कुलभूषण खरबंदा, अजय मनकोटिया, रामी रेड्डी और राजेन्द्रनाथ जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्म रोहित और राधिका की प्रेम कहानी के ईद-गिर्द घूमती है. राधिका के मम्मी-पापा (तनुजा और विजयेन्द्र घटगे) उसकी शादी एक लड़के विकी (अजय मानकोटिया) से तय कर देते हैं, जो कनाडा में रहता है. 

31 जुलाई 1992 में रिलीज हुई थी फिल्म 
राधिका चाहती है कि वह शादी से पहले विकी से खुद मिलकर उसे ठीक से जाने-समझे. उसके मम्मी-पापा उसकी बात मान जाते हैं. राधिका कनाडा जाती है और वहां विकी से मिलती है. शुरू में उसे विकी पसंद भी आता है, लेकिन फिर उसकी मुलाकात रोहित (कमल सदाना) से होती है. धीरे-धीरे राधिका और रोहित एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं. जब राधिका के मम्मी-पापा और विकी को यह बात पता चलती है, तो वे काफी नाराज होते हैं और उन्हें दूर करने की कोशिश करते हैं. साथ ही राधिका पर विकी से शादी करने का दबाव बनाते हैं. इन दबावों के बावजूद दोनों कैसे एक होते हैं, कहानी आगे इस पर आधारित है. फिल्म बेखुदी 31 जुलाई 1992 को रिलीज हुई थी. (एजेंसी)

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
काजोल गुप्ता

वर्तमान में मनोरंजन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में साढ़े तीन साल का अनुभव, जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री. सुदर्शन से इंटर्नशिप कर करियर क...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;