Ashok Saraf: मराठी इंडस्ट्री के सुपरस्टार, 'हम पांच' से कमाया खूब नाम...पर बॉलीवुड में नहीं मिला हीरो का भी टैग!
Advertisement
trendingNow12087494

Ashok Saraf: मराठी इंडस्ट्री के सुपरस्टार, 'हम पांच' से कमाया खूब नाम...पर बॉलीवुड में नहीं मिला हीरो का भी टैग!

Ashok Saraf Movies: फेमस एक्टर अशोक सराफ को महाराष्ट्र भूषण अवार्ड से सम्मानित किया जाने  वाला है. ऐसे मौके पर आइए, जानते हैं कि कैसे मराठी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अशोक सराफ ने टीवी से नाम कमाने के बाद बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. 

अशोक सराफ
अशोक सराफ

Ashok Saraf Maharashtra Bhushan: अशोक सराफ फिल्मी दुनिया का वो नाम हैं, जिनमें टैलेंट कूट-कूटकर भरा है. लेकिन क्या आप जानते हैं अशोक सराफ (Ashok Saraf) ने कभी एक्टिंग में पहचान बनाने के लिए अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी थी. जी हां...अशोक सराफ एक पढ़े-लिखे और संपन्न परिवार से आते हैं. उनके पिता का हमेशा से सपना रहा कि बेटा पढ़-लिखकर सरकारी नौकरी करे. अशोक (Ashok Saraf Movies) ने भी अपने पिता का सपना पूरा किया और स्टेट बैंक में नौकरी करने लगे. लेकिन कहीं ना कहीं अशोक में एक्टिंग में करियर बनाने की चाह थी. ऐसे में अशोक सराफ ने नौकरी के साथ-साथ थिएटर में काम किया और अपनी एक्टिंग स्किल पर फोकस करते रहे. 

मराठी इंडस्ट्री से शुरू किया एक्टिंग करियर

अशोक सराफ (Ashok Saraf Marathi Movies) ने 'जानकी', 'चौकट राजा', 'वजीर' जैसी अनेकों मराठी फिल्मों से नाम कमाया. मराठी फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने के बाद अशोक सराफ (Ashok Saraf Tv Shows) ने हिंदी टीवी की तरफ रुख किया. जहां एक्टर ने 'हम पांच' और 'डोंट वरी' जैसे 10 टीवी शोज से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. मराठी सिनेमा जगत में अनेकों फिल्में कर चुके अशोक सराफ ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया और पहचान हासिल की. लेकिन मराठी फिल्मों के सुपरस्टार को बॉलीवुड में हीरो का भी टैग नहीं मिल पाया.

बॉलीवुड में मिले सिर्फ साइड रोल!

अशोक सराफ (Ashok Saraf Bollywood Movies) ने बॉलीवुड में 'करण अर्जुन', 'गुप्त', 'क्या दिल ने कहा', 'जोड़ी नंबर वन', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'सिंघम' जैसी 50 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है. लेकिन अशोक ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल करते नजर आए. कोई इक्का-दुक्का ही फिल्म रही होगी जिसमें अशोक सराफ को लीड के बराबर किरदार मिला हो...अशोक सराफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में रितेश देशमुख की फिल्म वेड में दिखाई दिए थे. फिलहाल एक्टर शेंटिमेंटल नाम की एक फिल्म में काम कर रहे हैं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;