Criminal Justice 4 Latest News: पंकज त्रिपाठी की मच-अवेटेड वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 4' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस सीरीज एक खास सीन की शूटिंग के वक्त बरखा काफी परेशान हुई थीं. फिर पंकज त्रिपाठी ने उनकी मदद की थी.
Trending Photos
Criminal Justice 4 Set: एक्ट्रेस बरखा सिंह एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स साइन करती जा रही हैं. बरखा भारतीय सिनेमा में सबसे होनहार और प्रतिभाशाली चेहरों में से एक के रूप में उभर रही हैं. उन्होंने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में अहम रोल अदा किया था. इसमें उन्होंने विक्रांत मैसी के साथ अभिनय किया. उनकी भूमिका ने दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ी. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग स्किल्स से हर किसी का दिल जीत रही हैं. वहीं एक के बाद बरखा सिंह को कई बड़े प्रोजेक्ट्स मिलते जा रहे हैं. जल्द ही वह सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के चौथे सीजन के जरिए अपनी अगली बड़ी छलांग के लिए तैयार हैं. 'क्रिमिनल जस्टिस 4' में बरखा, पंकज त्रिपाठी के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.
बरखा ने पंकज की तारीफ
पंकज त्रिपाठी के बारे में बात करते हुए बरखा ने बताया, 'इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ काम करने के अपने अलग-अलग फायदे हैं. एक बातचीत जो मेरे साथ रही, वह पहले कुछ दिनों में हुई जब हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण और टेक्निकल सीन की शूटिंग कर रहे थे, और मैं जिस तरह से इसे निभा रही थी, उससे खुश नहीं थी, मुझे लगा कि मुझे दूसरा तरीका अपनाना चाहिए था जो बेहतर होता. स्वाभाविक रूप से, जब हमने शूटिंग पूरी की, तब तक मैं थोड़ा परेशान हो गई थी क्योंकि रोहन सर से दूसरे टेक के लिए या सीन को फिर से करने के लिए कहने में बहुत देर हो चुकी थी- यह पहली बार था जब मैंने किसी सीन के बाद ऐसा महसूस किया था. पंकज सर ने इसे महसूस किया और कहा, 'ये सब होता रहता है, बड़े-बड़े एक्टर के साथ भी होता है...ये उदासी सेट पर ही छोड़ कर जाना, घर पर मत लेके जाना. कल आना और मचाना.' और वो छोटी-सी बातचीत ही मुझे बेहतर महसूस कराने के लिए काफी थी.'
अरे ये क्या! परेश रावल ने सच में कर दी हेरा फेरी, Akshay Kumar ने ठोका 25 करोड़ का मुकदमा!
ट्रेलर को पसंद किया गया
बता दें कि कुछ समय पहले ही 'क्रिमिनल जस्टिस 4' का ट्रेलर आया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. अभी तक बरखा के रोल को गुप्त ही रखा गया है, लेकिन ट्रेलर में उनकी संक्षिप्त लेकिन आकर्षक उपस्थिति ने पहले ही उत्सुकता बढ़ा दी है. इस हिट क्राइम ड्रामा सीरीज के आगामी सीजन में, बरखा दर्शकों को एक अलग तरह की भूमिका से आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार हैं.
इनपुट-एसेंजी