हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के इश्क के किस्से तो अक्सर ही फिल्मी गलियारों में सुनने को मिल जाते हैं. हालांकि, वहीं कम ही लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र के साथ रिश्ते में रहते हुए हेमा एक बार सीक्रेट शादी करने जा रही थीं.
Trending Photos
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) 70-80 के दशक में लाखों लोगों के दिलों पर राज किया करती थीं. उनकी दिलकश मुस्कान और बड़ी-बड़ी आंखों का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोलता था, लेकिन ये लाखों दिल उस वक्त टूट गए जब एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के ही-मैन यानी सुपरस्टार धर्मेंद्र से 1980 में शादी कर ली. हालांकि, हेमा के माता-पिता धर्मेंद्र के साथ उनकी शादी के खिलाफ थे, क्योंकि उनकी शादी पहले ही प्रकाश कौर के साथ हो चुकी थी. ऐसे में हेमा मालिनी के पेरेंट्स ने उन्हें धर्मेंद्र से दूर करने की हर मुमकिन कोशिश कर ली, यहां तक कि उन्होंने सुपरस्टार जितेंद्र के साथ उनकी शादी भी तय कर दी थी.
जितेंद्र से होने वाली थी शादी
जी हां, हेमा मालिनी की शादी पहले जितेंद्र के साथ होने वाली थी, जबकि उस वक्त वह खुद अपनी बचपन की दोस्त और केबिन क्रू शोभ सिप्पी को डेट कर रहे थे. दूसरी ओर जितेंद्र यह भी जानते थे कि हेमा भी धर्मेंद्र से प्यार करती हैं. इसके बावजूद वह उनसे शादी करने के लिए तैयार हो गए. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, जितेंद्र के एक करीबी दोस्त ने इस किस्से के बारे में राम कमल मुखर्जी की किताब 'बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में जिक्र किया है.
हेमा से शादी नहीं करना चाहते थे जितेंद्र
किताब में बताया गया है कि जितेंद्र नहीं चाहते थे कि उनकी शादी हेमा मालिनी से हो. वह उनसे प्यार ही नहीं करते थे. उन दिनों जितेंद्र ने अपने दोस्त से कहा, 'मैं हेमा से शादी नहीं करना चाहता. मैं उनसे प्यार नहीं करता और वो मुझसे प्यार नहीं करती, लेकिन मेरा परिवार चाहता है, इसलिए मैं कर सकता हूं. और वो बहुत अच्छी लड़की है.' इसके बाद चेन्नई के एक मंदिर में हेमा और जितेंद्र की गुपचुप शादी करवाई जा रही थी.
शादी में पहुंच गए थे धर्मेंद्र
कहते हैं कि जब धर्मेंद्र को चेन्नई में हो रही इस सीक्रेट वेडिंग के बारे में पता चला तो वे तुरंत वहां शादी रुकवाने के लिए पहुंच गए. इस दौरान धर्मेंद्र नशे में धुत में थे और उन्हें इस हाल में देखकर हर कोई हैरान रह गया. ऐसे में हेमा के पिता ने गुस्से में धर्मेंद्र को वहां से जाने के लिए कहा. उन्होंने एक्टर से कहा, 'तुम शादीशुद हो, मेरी बेटी की जिंदगी से निकल जाओ.' हालांकि, धर्मेंद्र ने जाने से साफ इनकार कर दिया, बल्कि उन्होंने हेमा मालिनी से अकेले में बात करने की इजाजत मांगी.
हेमा ने कर दिया शादी से इनकार
हेमा के पिता ने उन्हें धर्मेंद्र से कुछ देर अकेले बात करने की इजाजत दे दी. इसके बाद हेमा जब धर्मेंद्र से बात करके आईं तो उन्होंने अपने पिता से शादी के लिए कुछ वक्त की मोहलत मांगी, लेकिन एक्ट्रेस की बात सुनकर जितेंद्र के परिवार को बहुत अपमान महसूस हुआ. उन्होंने गुस्से में हेमा से तुरंत ही अपना आखिरी फैसला सुनाने के लिए कहा. इसके बाद हेमा ने इस शादी से साफ इनकार कर दिया. जितेंद्र को अपनी और अपने परिवार की ये बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हुई और वह तुरंत वहां से चले गए.
Miss World 2025: वो जवाब जिसने Opal Suchata Chuangsri के सिर सजाया वर्ल्ड का ताज
1980 में हो गई हेमा-धर्मेंद्र की शादी
इस पूरे विवाद के बाद धर्मेंद्र ने उसी दिन तो हेमा से शादी नहीं की, लेकिन 1980 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद हेमा ने दो प्यारी बेटियों को जन्म दिया. वहीं, धर्मेंद्र ने 1954 में ही प्रकाश कौर से शादी कर ली थी. इस शादी से उन्हें दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल थे.