Bollywood Actor: भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया था. इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भी भारत पर हमला करते हुए 8 मिसाइलें दागी, जिनको सेना ने हवा में ही नष्ट कर दिया. इसी बीच जाने-माने बॉलीवुड एक्टर ने पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ाया.
Trending Photos
Bollywood Actor Takes Dig On Pakistan Attack: भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया था. इस हमले के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर हमला कर दिया. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुछ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन से अटैक किया. लेकिन भारत की एयर डिफेंस टीम ने तुरंत एक्शन लिया और पाकिस्तान की दागी गई 8 मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया.
भारतीय सेना की इस कामयाबी पर पूरे देश ने गर्व जताया और तारीफों की बौछार कर दी. भारतीय सेना की बहादुरी को देखकर आम जनता से लेकर सेलेब्रिटीज तक ने अपने-अपने अंदाज में तारीफ कर रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर सेना को सैल्यूट कर रहे हैं और उनको असली हीरो बता रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान (KRK) ने भी अपने अंदाज में पाकिस्तान पर तंज करते हुए चुटकी ली और पूछा कि पाकिस्तान ने ये मिसाइलें भारत पर चलाई थीं या नेपाल पर?
According to Media, Today Pakistan launched 8 missiles to attack India. Pakistan India Par Attack Kar Raha Tha, Ki Nepal Par. Iran Attacked Israel by 600 missiles.
— KRK (@kamaalrkhan) May 8, 2025
केआरके ने कसा पाकिस्तान पर तंज
उनका ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. KRK ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कई पोस्ट शेयर किए. उन्होंने लिखा, 'मीडिया की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत पर 8 मिसाइलें दागीं. लेकिन सवाल ये है कि क्या वो भारत पर हमला कर रहा था या नेपाल पर?'. केआरके ने ईरान और इजरायल के बीच हुई मिसाइल जंग का भी उदाहरण दिया, जिसमें ईरान ने 600 मिसाइलें दागी थीं. इसके मुकाबले पाकिस्तान का 8 मिसाइल भेजना उन्हें मजाक जैसा लगा.
केआरके की बात सुन छूट जाएगी हंसी
इसकी को लेकर उन्होंने ताना मारा और लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. KRK ने एक और पोस्ट में लिखा, 'मैं हर स्थिति में अपने देश के साथ हूं. लेकिन मैं मीडिया की झूठी खबरों का हिस्सा नहीं बनना चाहता. कोई भी मुझे बेवकूफ नहीं बना सकता. इसलिए मैं मीडिया से अपील करता हूं कि फेक न्यूज फैलाना बंद करें'. उनका कहना था कि देश के हालात गंभीर हैं, लेकिन सही जानकारी देना सबसे जरूरी है ताकि जनता भ्रम में न रहे. उनके इस बयान पर भी लोगों का रिएक्शन भी आ रहा है.
#GeneralUpendraDwivedi, #COAS and All Ranks of the #IndianArmy salute the supreme sacrifice of Lance Naik Dinesh Kumar, who laid down his life on 07 May 2025 during ceasefire violations by the Pakistan Army along the Line of Control.#IndianArmy stands in solidarity with the… https://t.co/O5QGGkQavb
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 8, 2025
अनुपम खेर के भाई ने बताया जम्मू का हाल
पाकिस्तान के हमले को लेकर अभिनेता अनुपम खेर ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उनके कजिन भाई सुनील खेर ने जम्मू से ये वीडियो भेजा है. अनुपम खेर ने तुरंत उन्हें कॉल किया और हालचाल पूछा. जवाब में उनके भाई ने गर्व से कहा, 'हम भारत में हैं, हमें डरने की जरूरत नहीं. हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही हैं. कोई मिसाइल जमीन पर नहीं लगने देंगे'. इस पर अनुपम खेर ने जय माता दी और भारत माता की जय भी कहा.
कई सितारों ने की भारतीय सेना की तारीफ
अनुपम खेर के अलावा कई और फिल्मी सितारों ने भी इस मुद्दे पर अपना-अपना रिएक्शन दिया. रितेश देशमुख, कंगना रनौत, कविता कौशिक और देवोलीना भट्टाचार्य जैसे सेलेब्स ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए देश के प्रति समर्थन जताया. सभी ने एक सुर में कहा कि सेना की वजह से ही हम सुरक्षित हैं. सोशल मीडिया पर हर तरफ भारतीय जवानों के हौसले और पराक्रम की चर्चा हो रही है. देशवासियों में गर्व का माहौल है और हर कोई भारत माता की जय बोलता नजर आ रहा है.