कभी मर्डर, तो कभी हिंदूओं के खिलाफ भद्दे बयान... हमेशा विवादों में ही रहा ये सुपरस्टार, 6 महीने की जेल काट कर बेल पर है बाहर
Advertisement
trendingNow12856694

कभी मर्डर, तो कभी हिंदूओं के खिलाफ भद्दे बयान... हमेशा विवादों में ही रहा ये सुपरस्टार, 6 महीने की जेल काट कर बेल पर है बाहर

Kannada Actor Darshan: एक फेमस एक्टर, जिसपर चल रहा एक मर्डर का केस. 6 महीने की जेल काटकर 6 महीने की बेल पर है बाहर. हाई कोर्ट से मिली जमानत पर अब सुप्रीम कोर्ट ने उठाए सवाल.

हमेशा विवादों में ही रहा ये सुपरस्टार, 6 महीने की जेल काट कर बेल पर है बाहर
हमेशा विवादों में ही रहा ये सुपरस्टार, 6 महीने की जेल काट कर बेल पर है बाहर

Kannada Actor Darshan Case: कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा एक बार फिर विवादों में हैं. जून 2024 में उन्हें अपने ही फैन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. ये मामला 33 साल के रेणुका स्वामी की मौत से जुड़ा है. हाई कोर्ट ने दर्शन को सिर्फ 6 महीने बाद 13 दिसंबर, 2024 को जमानत दे दी, जिस पर अब सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाए हैं. चीफ जस्टिस बी.आर. गवई ने हैरानी जताते हुए पूछा कि क्या अमीरों के लिए कानून अलग होता है.

इस समय दर्शन थाईलैंड में अपनी अगली फिल्म 'डेविल' की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन विदेश जाने से पहले उनका जीवन एक फिल्म जैसी कहानी में बदल गया था. एक समय जो स्टार फाइव स्टार लाइफ जीता था, वो पुलिस हिरासत और कोर्ट की सुनवाई का सामना कर रहा है. रेणुका स्वामी की हत्या ने पूरी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया था. रेणुका बेंगलुरु में फार्मासिस्ट थे और दर्शन या पवित्रा की दुनिया से दूर थे.

fallback

पवित्रा ने दर्शन से की थी रेणुका की शिकायत 

रेणुका सोशल मीडिया पर एक फेक आईडी से दर्शन की करीबी मानी जाने वाली पवित्रा गौड़ा पर आपत्तिजनक कमेंट करता था. एक कमेंट में उसने पूछा था, 'दर्शन सर तुम्हारे साथ क्यों नहीं हैं, वो तो अपनी पत्नी के साथ दिखते हैं'. हालांकि, बाकी फैंस ने रेणुका को काफी खरी-खोटी सुनाई, लेकिन पवित्रा ने इस बात की शिकायत दर्शन से की, जिसके बाद जो हुआ, उसने रेणुका की जान ले ली और दर्शन को कटघरे में खड़ा कर दिया.

‘4 को धोखा देकर, 4 से चक्कर चलाने वाले...’, ‘सैयारा’ देखने वालों पर नीतू मैम ने कसा ऐसा तंज, सुनते ही छूट जाएगी हंसी

हत्यारों ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

कहानी में नया मोड तब आया जब हत्या के कुछ दिन बाद 3 लोग खुद थाने पहुंचे और हत्या की जिम्मेदारी ली. उन्होंने कहा कि उनका रेणुका से पैसे का झगड़ा था. लेकिन पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन और पैसों के लेनदेन की जांच की. इसमें खुलासा हुआ कि ये तीनों बार-बार दर्शन और पवित्रा से संपर्क में थे. पुलिस को शक हुआ और गहराई से पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि हत्या दर्शन के कहने पर की गई थी.

fallback

कोर्ट में दर्शन ने खुद को बताया बेकसूर 

पुलिस जांच में सामने आया कि कुल 9 लोगों ने मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया. किसी ने रेणुका को अगवा किया, किसी ने टॉर्चर किया और आखिर में उसकी हत्या करके शव को नाले में फेंक दिया गया. सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. दर्शन ने कोर्ट में खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है. लेकिन रेणुका के कमेंट्स और मैसेजेस ही पूरी कहानी की जड़ साबित हुए.

मौके से बरामद हुए थे कई सबूत 

सीसीटीवी में रेणुका की आखिरी तस्वीरें एक फार्मेसी में दिखीं, जहां वो काम करता था. उसके बाद वो कभी घर नहीं लौटा. वहीं, दर्शन और पवित्रा का रिश्ता पहले से चर्चा में रहा है. दर्शन शादीशुदा हैं और बच्चों के पिता भी हैं. लेकिन पवित्रा गौड़ा के साथ उनका रिश्ता सोशल मीडिया पर साफ दिखता है. इसी वजह से उनकी पत्नी से उनका मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है. हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है दर्शन पहले भी विवादों में रहे हैं. 

पहले भी विवादों में रह चुके हैं दर्शन 

एक बार उन्होंने एक फिल्म प्रमोशन में हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे बवाल मच गया था. लोगों ने उन पर चप्पलें तक फेंकी थीं. अब उन पर अपने ही फैन की जान लेने का गंभीर आरोप है. सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए हैं कि इतनी गंभीर हत्या के मामले में जमानत इतनी जल्दी कैसे दी गई. अब इस पर फैसला सुप्रीम कोर्ट ही करेगा.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;