एक नामचीन हस्ती के फैंस ने टॉप के सिंगर को जान से मारने की खुलेआम धमकी दी है. इस बात का खुलासा खुद सिंगर ने किया.इस हस्ती ने इस बात को हाल ही में दिए इंटरव्यू में रिवील किया.
Trending Photos
Virat Kohli Fans Threatened Top Singer: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर क्रिकेट की दुनिया के टॉप खिलाड़ी और टॉप के सिंगर के बीच घमासान देखने को मिल रहा है. लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है जिसे जानकर आप शॉक्ड रह जाएंगे. क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले सेलेब के फैंस ने खुलेआम सिंगर को जान से मारने की धमकी दी है. इस बात का खुलासा खुद नामचीन हस्ती ने किया.
राहुल-विराट बहस
ये दोनों सेलेब कोई और नहीं किंग विराट कोहली (Virat Kohli) और टॉप बॉलीवुड सिंगर में शामिल राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) हैं. राहुल और विराट कोहली के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर लंबे वक्त से बहस देखी जा रही थी. ये बहस तब शुरू हुई जब राहुल ने विराट कोहली के फैंस को जोकर कह दिया था. वहीं, अब टेली टॉक से बात करते हुए सिंगर ने खुलासा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है.
मजाक बना बवाल
टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने कहा- 'वो चैप्टर अब क्लोज हो गया है. वो एक जोक था लेकिन उनके फैंस ने उसे एक गंदा विवाद बनाकर छोड़ा. इस जोक को सनसनी बनाकर पेश किया गया. और वो देखते ही देखते कुछ और बन गया. लेकिन अब सब कुछ खत्म हो गया है.'
मिली जान से मारने की धमकी
राहुल ने आगे बताया कि इस विवाद में जिस चीज ने सबसे ज्यादा परेशान किया गया. मुझे और मेरे परिवार को कैसे निशाना बनाया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. मुझे जान से मारने की धमकियां मिली. कोहली के प्रशंसकों ने कहा, 'जान से मार दूंगा, कभी दिखना मत'...और लोग ऐसी बातें लिखकर बच निकलते हैं क्योंकि इंटरनेट पर कोई जवाबदेही नहीं है.'
क्या 33 साल की अर्चना और परमीत की शादी में आई दरार? वायरल खबरों पर एक्ट्रेस ने बता दिया सच
कैसे शुरू हुआ विवाद?
दरअसल, विराट कोहली के प्रोफाइल से अवनीत कौर की फोटो लाइक हो गई थी. जिसके बाद खिलाड़ी ने सफाई देते हुए कहा कि ये इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम की वजह से हुआ होगा. इसके बाद राहुल वैद्य ने कहा कि अगर उनके प्रोफाइस से किसी की फोटो लाइक हो जाए तो वो भी एल्गोरिदम की गलती की वजह से हुआ होगा. इसके बाद सिंगर ने कहा कि विराट कोहली ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है.इसके बाद कहा अब अनब्लॉक हो गया हूं. इसके बाद राहुल ने विराट कोहली के फैंस को जोकर कहा और ये मामला और तूल पकड़ गया. आपको बता दें, विराट कोहली की नेटवर्थ रिपोर्ट के मुताबिक करीबन 1,050 करोड़ है.