'पीछे से गले लगाया और अचानक चूमा...' यौन शोषण का शिकार मलयालम एक्ट्रेस मीनू मुनीर, 4 लोगों पर लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow12401223

'पीछे से गले लगाया और अचानक चूमा...' यौन शोषण का शिकार मलयालम एक्ट्रेस मीनू मुनीर, 4 लोगों पर लगाए गंभीर आरोप

Sexual Abuse का एक और एक्ट्रेस शिकार हुई हैं. ये एक्ट्रेस मीनू मुनीर है. इन्होंने 4 सितारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि उनके साथ चार लोगों ने यौन शोषण किया. जिसके बाद उनका बयान आग की तरह फैल गया.

 

मीनू मुनीर
मीनू मुनीर

Minu Muneer on Sexual Abuse: बीते कुछ दिनों से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट की काफी चर्चाएं हैं. वहीं अब एक एक्ट्रेस ने ऐसा खुलासा कर दिया है जिसने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की पोल पट्टी खोलकर रख दी है. मशहूर मलयालम एक्ट्रेस मीनू मुनीर (Minu Muneer) ने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया है. इसक साथ ही चार नामचीन एक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस के इस खुलासे के बाद इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है.

चार स्टार्स पर लगाए आरोप
मलयालम एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने चार सितारों पर संगीन आरोप लगाते हुए अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने इसे लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया है जो मिनटों में वायरल हो गया. इस पोस्ट में मीनू ने लिखा- 'साल, 2013 में एक प्रोजेक्ट में काम करते हुए मुकेश, मनियानिपिला राजू, इदावेला बाबू और जयसूर्या ने मेरे साथ शारीरिक और मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया था. मैंने उनके साथ कोऑपरेट करके काम जारी रखने की कोशिश की लेकिन उनका शोषण असहनीय हो गया. मैं अब इस आघात और पीड़ा के लिए न्याय और जवाबदेही की मांग कर रही हूं. जो मैंने झेली है. मैं उनके द्वारा किए गए इस गलत काम के खिलाफ कार्ववाई करने में आपकी सहायता की गुजारिश करती हूं.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Minu Mariam (@minumuneer)

जावेद अख्तर के तलाक का फरहान-अधुना की शादीशुदा जिंदगी पर पड़ा बुरा असर, इस बात होता है गिल्ट

पीछे से लगाया गले
एक्ट्रेस ने इस बारे में एनडीटीवी से बात की. इन्होंने इंटरव्यू में बताया कि 'एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरा एक्सपीरियंस काफी खराब था. मैं टॉयलेट गई थी और जब मैं बाहर निकली तो जयसूर्या ने मुझे पीछे से गले लगाया और बिना मेरे कंसेट ने मुझे किस किया. मैं हैरान रह गई और वहां से भाग गई. एक्टर ने कहा कि वो उन्हें काम देंगे अगर वो उनके साथ रहने को तैयार हो जाती हैं.' 

फ्लैट पर बुलाकर गंदा बर्ताव
एक्ट्रेस ने एक और घटना का जिक्र किया. इन्होंने बताया कि 'वो मलयालम मूवी आर्टिस्ट के सचिव इदावेला बाबू से सदस्यता आवेदन के लिए संपर्क किया था. उन्होंने फिल्म एसोसिएशन की सदस्यता के आवेदन के बहाने अपने फ्लैट पर बुलाया और शारीरिक दुर्व्यवहार किया.'

 

 

ये है देश की बेस्ट सस्पेंस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज, भरे पड़े हैं भयंकर सीन्स...दिमाग पर करेगी ऐसा कब्जा...कई दिनों तक करेंगे शांति की तलाश

 

बहुत होता है एक्सप्लोइटेशन
एक्ट्रेस ने कहा कि 'मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में खूब एक्सप्लोइटेशन होता है. मैंने इसे देखा भी है और इसे झेला भी है. मैं जब चेन्नई गई तो मुझसे किसी ने ना संपर्क किया और ना ही किसी ने पूछा कि आखिर क्या हुआ है.' इस मामले में मुख्यमंत्री पिनरयई विजयन ने रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ हाई लेवल मीटिंग की और सात सदस्यों की स्पेशल टीम बनाई है जो महिला एक्टर पर हो रहे अत्याचारों की जांच करेंगी. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;