संजय-सलमान की हीरोइन, सिर्फ 20 फिल्मों में किया काम, NO-KISSING पॉलिसी के साथ मारी थी एंट्री, इंडस्ट्री छोड़ बनी इस सुपरस्टार की घरवाली
Advertisement
trendingNow12805553

संजय-सलमान की हीरोइन, सिर्फ 20 फिल्मों में किया काम, NO-KISSING पॉलिसी के साथ मारी थी एंट्री, इंडस्ट्री छोड़ बनी इस सुपरस्टार की घरवाली

Guess This Bollywood Actress: इंडस्ट्री में ऐसी बेहद सी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने फ्लॉप होने के बाद भी अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई, लेकिन वक्त के साथ वो इंडस्ट्री से गायब सी होती चली गईं. आज हम आपको हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा तक अपनी दमदार पहचान बना चुकी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही साबित हुईं. आज वो एक बड़े सुपरस्टार की पत्नी हैं और करोड़ों की नेटवर्थ के साथ लग्जरी लाइफ जीती हैं. 

सजंय-सलमान की हीरोइन, NO-KISSING पॉलिसी के साथ मारी थी एंट्री
सजंय-सलमान की हीरोइन, NO-KISSING पॉलिसी के साथ मारी थी एंट्री

Bollywood Actress Namrata Shirodkar: हम यहां 'वास्तव', 'पुकार', और 'जब प्यार किसी से होता है' जैसी फिल्मों से अपनी दमदार पहचान बनाने वाली नम्रता शिरोडकर की बात कर रहे हैं. जो हिंदी सिनेमा के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी एक जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं. फिल्मों में आने से पहले वो साल 1993 में मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी थीं. नम्रता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1977 में फिल्म 'शिरडी के साईं बाबा' से की थी. 

इसके बाद उन्होंने 1998 में सलमान खान की फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया. हालांकि, उन्होंने अपने पुरे फिल्मी करियर में सिर्फ 20 फिल्मों में काम किया, जिनमें से ज्यादातर फ्लॉप रहीं, लेकिन उन्होंने नाम और शौहरत खूब कमाई. नम्रता हमेशा से अपनी सीमाएं तय करके चलती थीं और उन्होंने साफ कहा था कि वो ऑन-स्क्रीन किसिंग या बोल्ड सीन नहीं करेंगी. उन्होंने कहा था कि उन्हें ये सब करने में कभी कंफर्टेबल महसूस नहीं हुआ.

fallback

NO-KISSING पॉलिसी के साथ मारी थी एंट्री

एक इंटरव्यू में जब नम्रता से पूछा गया कि क्या उन्हें बोल्ड रोल्स के ऑफर मिले थे? तो उन्होंने कहा, 'बहुत बार! लेकिन मैं इस तरह के सीन करने में कम्फर्टेबल नहीं हूं. मैं ऑन-स्क्रीन किसिंग या इंटीमेट सीन नहीं करूंगी. मुझे ऐसे सीन करके कुछ साबित नहीं करना है. मैं एक सिक्योर माहौल से आई हूं और मुझे इस बात की कोई कमी नहीं महसूस होती'. उनका ये कॉन्फिडेंस उनके सोचने के तरीके को दिखाती है. नम्रता का जीवन तब बदला जब उनकी मुलाकात तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू से हुई. 

कपूर खानदान का वो चमकता सितारा, जिसको इंडस्ट्री में आने के लिए करनी पड़ी थी बगावत! आज है 125 करोड़ की नेटवर्थ

2005 में की थी महश बाबू से शादी 

दोनों ने साथ में फिल्म 'वम्सी' में काम किया था और वहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. हालांकि, शुरू में दोनों ने अपने रिश्ते को छिपाकर रखा था. लेकिन धीरे-धीरे इनका प्यार गहरा होता गया और साल 2005 में दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद नम्रता ने फिल्मों से दूरी बना ली. एक पुराने इंटरव्यू में नम्रता ने बताया था कि महेश बाबू नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी काम करे. उन्होंने कहा था, 'महेश शुरू से साफ थे कि उन्हें एक हाउसवाइफ चाहिए. अगर मैं किसी ऑफिस में भी काम कर रही होती, तो भी वो चाहते कि मैं काम छोड़ दूं'.

fallback

शादी के बाद क्यों छोड़ी इंडस्ट्री

शादी के बाद नम्रता ने पूरी तरह से परिवार को प्रायोरिटी दी. आज उनका परिवार खुशहाल है और उनकी बेटी सितारा घट्टामनेनी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. सितारा के कई वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. लोग उसकी मासूमियत और अंदाज को खूब पसंद करते हैं. सितारा धीरे-धीरे लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रही हैं. नम्रता की लाइफ एक एग्जांपल है कि कैसे कोई अपने उसूलों पर टिके रहकर भी नाम और सम्मान कमा सकता है. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;