Suniel Shetty Dog Brody Passed Away: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी का परिवार में मातम छा गया है. दरअसल, उनके पालतू कुत्ते ब्रॉडी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. ब्रॉडी के निधन से परिवार काफी दुखी है.
Trending Photos
Suniel Shetty: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के मातम छा गया है. अहान शेट्टी और उनकी बहन अथिया ने अपने प्यारे पालतू कुत्ते 'ब्रॉडी' के निधन पर गहरा दुख जताया. 'ब्रॉडी' हस्की नस्ल का कुत्ता था, जिसे वे अपने परिवार का हिस्सा मानते थे. दोनों भाई-बहन ने सोशल मीडिया पर अपने दुःख को साझा किया.
अथिया शेट्टी ने जताया दुख
अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ब्रॉडी को याद करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. एक तस्वीर में एक्ट्रेस, अहान और ब्रॉडी तीनों एक साथ नजर आ रहे हैं. इसके अलावा, कुछ पुरानी तस्वीरों में उनके माता-पिता सुनील शेट्टी और माना शेट्टी ब्रॉडी के साथ खेलते हुए दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अथिया ने कैप्शन में लिखा कि मेरे ब्रॉडी... मैं तुम्हारे बिना जिंदगी और घर की कल्पना भी नहीं कर सकती. हमारे बचपन का सबसे अच्छा हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले.
अहान शेट्टी ने कहा अलविदा
वहीं अहान शेट्टी ने कहा कि ब्रॉडी को अलविदा कहना उनके लिए दुख भरा और सबसे मुश्किल पल था. अहान शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर ब्रॉडी के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने ब्रॉडी को अपना भाई, सुकून और दिल कहा. उन्होंने लिखा कि तुम मेरी जिंदगी के सबसे अहम और बदलते हुए सालों में मेरे साथ रहे. मैं शब्दों में नहीं बता सकता कि तुम मेरे लिए कितने खास थे. तुम सिर्फ एक साथी नहीं थे... तुम मेरे भाई, मेरा सुकून और मेरा दिल थे. तुम्हें अलविदा कहना मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल पल है. मैं तुम्हें बहुत याद करूंगा.
अहान शेट्टी वर्कफ्रंट
अहान शेट्टी के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'तड़प' से की थी. इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया नजर आई थीं. वह जल्द ही फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी अहम किरदार में दिखेंगे. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, वहीं प्रोड्यूस भूषण कुमार और निधि दत्ता कर रहे हैं. शिव चनाना और बिनॉय गांधी फिल्म के सह-निर्माता हैं. 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. अहान के पास साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'सांकी' भी है. इस फिल्म में पूजा हेगड़े बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. (एजेंसी)