'वो नेचुरल एक्टर है...' 'हंटर 2' में जैकी संग स्क्रीन शेयर कर रहे सुनील, जमकर की तारीफ
Advertisement
trendingNow12862943

'वो नेचुरल एक्टर है...' 'हंटर 2' में जैकी संग स्क्रीन शेयर कर रहे सुनील, जमकर की तारीफ

Suniel Shetty और जैकी एक साथ 'हंटर सीजन-2'में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज को लेकर सुनील ने बात की जैकी की जमकर तारीफ की.

जैकी और सुनील
जैकी और सुनील

Suniel Shetty Jackie Shroff: सुनील शेट्टी अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'हंटर सीजन-2' के को-एक्टर जैकी श्रॉफ की जमकर तारीफ करते नजर आए. सुनील ने जैकी को 'शानदार अभिनेता' बताया साथ ही कहा कि उनकी आवाज और स्क्रीन पर उपस्थिति बेमिसाल है. 

जग्गू दादा तो...

सुनील ने जैकी के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए कहा- 'जग्गू दादा को कई एक्टर पसंद करते आए हैं और मैं खुद उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं. उनके साथ एक्शन सीन में मुकाबला करना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि मुझे अपनी दोस्ती को भूलकर सिर्फ अपने किरदार पर फोकस करना पड़ा.'

नेचुरल एक्टर है जैकी

उन्होंने आगे कहा- 'दादा एक शानदार और नेचुरल एक्टर है. उनकी आवाज, अंदाज, और स्क्रीन पर मौजूदगी बहुत कमाल है, जिसका मुकाबला करना आसान नहीं है, चाहे वो सिर्फ पर्दे पर ही क्यों न हो. लेकिन, मेरा मानना है कि जब आप किसी बेहतरीन कलाकार के साथ काम करते हैं, तो आप भी अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस ही देते हैं.'

क्या है 'हंटर 2' की कहानी?

एक्शन से भरपूर इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन में,सुनील शेट्टी विक्रम सिन्हा का किरदार निभा रहे हैं, जो एक सस्पेंडेड स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर हैं. सीजन में विक्रम अपनी बेटी को 'सेल्समैन' (जैकी श्रॉफ) से बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amazon MX Player (@mxplayer)

30 की उम्र में 67 साल के एक्टर की मां बन गई थीं ये हसीना, 15 करोड़ की मूवी ने छापे थे 48 करोड़

 

ये सितारे आएंगे नजर

सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्होंने सीरीज 'हंटर सीजन-2' में अपने किरदार के लिए खास मेहनत की है. सुनील ने कहा कि इस बार उनका किरदार और ज्यादा निखर कर सामने आया है, हर चीज में बदलाव और सुधार हुआ है- जैसे कि बॉडी लैंग्वेज, लुक और भावनाएं. सुनील ने बताया, 'मैं इस सीजन में बहुत अलग हूं. मेरा बॉडी लैंग्वेज, लुक और भावनाएं, सब कुछ अलग हैं. पहले वाला विक्रम सिन्हा थोड़ा फ्री और बेपरवाह था, लेकिन इस बार उसकी कहानी परिवार के इर्द-गिर्द घूमेगी. इसमें उसका एक ही मकसद है, अपनी बेटी को वापस लाना. वह अपनी बेटी को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है.''हंटर सीजन-2' में सुनील और जैकी के अलावा अनुषा दांडेकर, बरखा बिष्ट, अनंग देसाई, प्रमोद पाठक और माजेल व्यास जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.

इनपुट-एजेंसी

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;