Sikandar Movie Review: स्टोरी एकदम नई, सलमान फैंस के लिए जरूर तोहफा है
Advertisement
trendingNow12699934

Sikandar Movie Review: स्टोरी एकदम नई, सलमान फैंस के लिए जरूर तोहफा है

Sikandar Movie Review: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर ने सिनेमाघरों में आज दस्तक दे दी है. एआर मुरुगदास की ये फिल्म कई मायनों में खास है. ईद के मौके पर सलमान खान ने फैंस को ईदी तो दे दी है, लेकिन चलिए जानते हैं कि आखिर ये फिल्म कैसी है?

सिकंदर मूवी रिव्यू
सिकंदर मूवी रिव्यू

निर्देशक: ए आर मुर्गादॉस
स्टार कास्ट: सलमान खान, रश्मिका मंदाना, सत्या, सरमन जोशी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, जतिन सरना, किशोर, जतिन सरना, संजय कपूर और नवाब शाह आदि
कहां देख सकते हैं: थिएटर्स में
स्टार रेटिंग: 3

Sikander Film: सलमान की फिल्मों के बारे में ये मशहूर है कि वो ना अच्छी होती हैं ना बुरी, वो बस सलमान मार्का फिल्म होती हैं. सिकंदर भी जो शुरू में एकदम साउथ स्टाइल की अलग मूवी लग रही थी, आखिर तक आते-आते सलमान मार्का फिल्म में ही तब्दील हो गई. ऐसे में अगर आप सलमान फैन हैं, ईद या नवरात्रि की छुट्टियां हैं तो देख भी सकते हैं, लेकिन इससे ज्यादा उम्मीद ना करें.

क्या है सिकंदर की कहानी 
कहानी थोड़ी अलग है, और छोटी सी है, राजकोट के राजा संजय राजकोट (सलमान खान) की पत्नी सैश्री (रश्मिका मंदाना) अपने पति पर कभी कोई आंच ना आए, इसके लिए अपने अंगदान करने का संकल्प लेती है और दुर्भाग्य से संजय राजकोट विमान में गृहमंत्री प्रधान (सत्यराज) के बिगड़े बेटे अर्जुन (प्रतीक बब्बर) की एक महिला के साथ बदसलूकी को रोकने के चलते उसको पीटकर माफी मांगने को मजबूर कर देता है और ये बात गृहमंत्री को इतनी नागवार गुजरती है कि पहले वो पुलिस अधिकारी के सहारे बदला लेने की सोचता है और असफल होकर संजय पर हमला करवा देता है, जिसमें उसकी पत्नी मारी जाती है. उसके अंग मुंबई के तीन लोगों को मिलते हैं, दो युवा महिलाएँ और एक अनाथ बच्चा. लेकिन घटनाएं इतनी तेजी से घटती हैं कि गृहमंत्री अब संजय से बदला लेने के लिए इन तीनों की जान का दुश्मन बन जाता है और संजय का इनको बचाने का मिशन ही है ‘सिकंदर’.     

पहले सीन से ही ये मूवी सलमान खान की हालिया फिल्मों से अलग लगती है, खास तौर पर रश्मिका मंदाना वाले जितने सींस हैं, मूवी को वो थोड़ा देखने लायक बनाते हैं. उस पर सलमान खान का लार्जर दैन लाइफ रोल, राजकोट के आधुनिक राजा का रोल, जिसे जनता किसी भी असली राजा से ज्यादा प्यार करती है. कम से कम तीन सींस ऐसे हैं, जिनमें पब्लिक राजा संजय औऱ पुलिस के आगे दीवार की तरह खड़ी हो जाती है और पुलिस को बिना गिरफ्तारी के लौटना पड़ता है. रश्मिका मंदाना को रोल छोटा होने के बावजूद सलमान से बेहतर लगता है, कैसे वो बिना पति को पता चले उसकी पूरी सुरक्षा संभाले रहती है, ये अंदाज कुछ अलग था.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

दोनों के बीच ड्रोन लाइट्स के बीच फिल्माया गया एक रोमांटिक सीन बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है. ‘छावा के बाद रश्मिका लगातार दूसरी मूवी में महारानी बनी हैं, इस मूवी में वो आधुनिक दौर की महारानी हैं और शुरूआत से ही फिल्म पर हावी होती जाती हैं. निर्देशक ए आर मुर्गादॉस ने जिस तरह से हर किरदार में कोई ना कोई बड़ा चेहरा फिट किया है, उससे मूवी फर्स्ट हाफ में काफी दमदार लगी थी, कटप्पा फेम सत्या, सरमन जोशी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, जतिन सरना, किशोर, जतिन सरना, संजय कपूर और नवाब शाह. यानी उत्तर और दक्षिण के बड़े कलाकारों का कॉकटेल. ऐसे में फिल्म से उम्मीदें बंधने लगती हैं.

लेकिन रश्मिका की मौत के बाद मानो मूवी ही पटरी से उतर जाती है और कहानी भी अलग दिशा में चली जाती है. पूरी तरह सलमान मार्का बन जाती है, और रोमांस कमोवेश गायब हो जाता है, रश्मिका के कुछ फ्लैशबैक सींस को छोड़कर. मूवी को एक्शन और इमोशंस के तालमेल से उठाने की कोशिश की गई है. लेकिन एक्शन सींस उतना असर नहीं छोड़ते, और इमोशंस को पैदा होने में समय लगता है. दूसरे ये भी लगता है कि जितने बड़े कद के किरदार लिए, उनके हिस्से में उतने बड़े या अच्छे रोल नहीं आए. लेकिन आप एकदम से इस मूवी को खारिज नहीं कर सकते, सलमान फैंस को उनका ये किरदार काफी पसंद आने वाला है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

फिल्म में तथ्यों पर बिलकुल काम नहीं किया गया, अंत तक पता नहीं चलता कि वो देश का गृहमंत्री था या महाराष्ट्र का, फिर गुजरात में पुलिस उसकी क्यों सुन रही थी? क्योंकि रहता था मुंबई में और किसी बड़े अधिकारी को ऑर्डर देने के बजाय एक इंस्पेक्टर को ही पूरी मूवी में ऑर्डर देते रहा. वो इंस्पेक्टर भी सुबह सुबह ही थाने का चार्ज ले लेता है और जिसे दिल्ली की केन्द्र सरकार जानती है, उसे ना इंस्पेक्टर जानता है और ना गृहमंत्री. ये भी समझ नहीं आता कि जिस पर 500 केस पेंडिग थे, वो बिना एफआईआर के कैसे पेडिंग हो सकते थे? फिर हरियाणा का इंस्पेक्टर राजकोट में कैसे चार्ज लेने चला जाता है? मूवी की सबसे बड़ी गलती ये थी कि राजकोट में बैठा इंस्पेक्टर मुंबई में गृहमंत्री को संजय की लोकेशन बता रहा है कि वो आपकी रैली में है, लेकिन ये नहीं पता करता कि वो रैली से पहले कहां- कहां गया था.

अगर वो पता करता था तो मूवी उन तीनों की तलाश में इतनी लंबी खिंचती ही नहीं. ये भी बड़ी हैरत लगती है कि राजा संजय को इतना व्यस्त दिखाया है कि वो हर फटे में टांग अड़ाता है लेकिन शादी के बाद अपनी पत्नी को कोई मैसेज फोन पर चैक करने की फुरसत नहीं थी उसके पास. मीडिया भी मूवी में कभी भी एंट्री मार जाती है और कभी भी गायब. गृहमंत्री का बेटा बीच रैली से निकलकर सड़कों पर बमबाजी कर रहा है, कोई वीडियो नहीं बनाता.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

हालांकि मूवी में फॉर्मूले काफी डाले गए हैं, जैसे संजय दत्त के नाम पर सलमान का नाम रखा जाना, सलमान का भगवा चोला पहनकर साधु बन जाना, सलमान की अपार लोकप्रियता दिखाने के लिए मॉब का इस्तेमाल, रश्मिका रणवीर की मूवी ‘एनिमल’ का बिना नाम लिए अल्फा मेल पर कई बार निशाना साधना आदि. मूवी में एक और बड़ी गलती जो समझ आई वो ये कि ढंग से डायलॉग्स पर मेहनत नहीं दिखी, सलमान बोलते हैं, ‘दिल से की गईं 100 गलतियां माफ, लेकिन जानबूझकर की गई एक भी गलती माफ नहीं’. ‘इतनी पॉपुलेरिटी तो है कि पीएम सीएम का तो पता नहीं लेकिन एमपी एमएलए तो जरूर बन जाऊंगा’ और ‘बड़म बड़म पर लिखा है खाने वाले का नाम, और कदम-कदम पर लिखा है आगे बढ़ने वाले का नाम’.  कटप्पा फेम सत्या का  एक बेसिरपैर का डायलॉग भी है ‘कलियुग आ चुका है और मैं ही हूं मौत का सौदागर’.

हालांकि रश्मिका के हिस्से में अच्छे डायलॉग्स आए हैं, चाहे वो शरारत भरे हों, सीरियस या रोमांटिक. तिर्रू की सिनेमेटोग्राफी कई सींस में इतनी शानदार है कि आप दम साधे देखेंगे, सैट्स अच्छे लगाए गए हैं, प्रीतम का म्यूजिक औसत है, एक दो गाने अच्छे लगते हैं, लेकिन अभी लोगों की जुबान पर नहीं चढ़े हैं. कुल मिलाकर ईद और नवरात्रि पर परिवार के साथ मूवी देखी जा सकती है, लेकिन एक ऐसी मूवी भी नहीं जिन्हें आप सलमान की सबसे बेहतरीन मूवीज में रख सकें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;