Jewel Thief Review: सैफ अली खान, जयदीप अहलावत के साथ निकिता दत्ता ने किया इम्प्रेस
Advertisement
trendingNow12730639

Jewel Thief Review: सैफ अली खान, जयदीप अहलावत के साथ निकिता दत्ता ने किया इम्प्रेस

Jewel Thief Review: 'ज्वेल थीफ द हाइस्ट बिगिन्स' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म हीरे की चोरी की एक साधारण कहानी है. इस फिल्म में हीरे की लूट को दिखाया गया है. फिल्म में 'द वेकिंग ऑफ नेशन' के बाद निकिता दत्ता ने एक बार फिर इम्प्रेस कर दिया है. उन्होंने सैफ अली खान के साथ 'ज्वेल थीफ' में सिजलिंग केमिस्ट्री दी है.  

ज्वेल थीफ- द हाइस्ट बिगिन्स
ज्वेल थीफ- द हाइस्ट बिगिन्स

फिल्म समीक्षा : ज्वेल थीफ- द हाइस्ट बिगिन्स  
बैनर: मारफ्लिक्स पिक्चर्स 
कलाकार : सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर   
निर्देशक : कूकी गुलाटी,  रॉबी ग्रेवाल   
निर्माता :  सिद्धार्थ आनंद, ममता आनंद   
अवधि : 1 घंटा 58 मिनट 
रिलीज डेट: 25 अप्रैल 2025  
प्लेटफॉर्म : नेटफ्लिक्स  
रेटिंग: 2.5                                                                                                 

नेटफ्लिक्स पर सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता स्टारर फिल्म 'ज्वेल थीफः द हिस्ट बिगिन्स' रिलीज हुई है. जबरदस्त सस्पेंस और एडवेंचर से भरी इस कहानी में एक लंबे समय बाद कुणाल कपूर भी नजर आ रहे हैं. आज के रिव्यू में जानते हैं कैसी है यह नई ज्वेल थीफः द हिस्ट बिगिन्स.

फिल्म की कहानी
महंगी पेंटिंग और सबसे कीमती ज्वेलरी के माफिया की दुनिया के बीच में यह कहानी शुरू होती है. इस कहानी के चार प्रमुख किरदार अंडरवर्ल्ड माफिया राजन औलख (जयदीप अहलावत), तेज तर्रार ज्वेल थीफ रेहान रॉय (सैफ अली खान), राजन की पत्नी फराह (निकिता दत्ता) और मुंबई पुलिस का एसटीएफ ऑफिसर विक्रम पटेल (कुणाल कपूर) हैं. 

राजन औलख अंडरवर्ल्ड माफिया हैं, लेकिन सोसायटी में वह एक पेंटर और आर्ट लवर के रूप में जाने जाते हैं. उसे एक दिन पता चलता है कि अफ्रीका का मशहूर कोहिनूर रेडिसन वर्ल्ड टूर के लिए इंडिया में  प्रदर्शन के लिए आया है. वह इस रेडिसन को अपने इंटरनेशनल माफिया मूसा के लिए चोरी करने का प्लान बनाता है. इस चोरी को अंजाम देने के लिए वह रेहान रॉय की फैमिली को फंसा कर उसे मुंबई आने पर मजबूर करता है. रेहान मुंबई पुलिस को बुडापेस्ट से इंडिया आने के लिए मोहरा बनाता है. एक इंटरनेशनल थीफ होने के चलते रेहान ने अपने पिता से सारे संबंध तोड़ दिए हैं, लेकिन रेहान अपने पिता से बहुत भावनात्मक लगाव रखता है. राजन औलख से मिलने पर रेहान को पता चलता है कि उसकी पत्नी फराह के परिवार को फंसा कर जबरदस्ती अपने साथ रखा गया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

रेडिसन की चोरी का प्लान शुरू हो जाता है  राजन के खतरनाक इरादे हैं. रेहान को हर कदम पर खतरा है. एसटीएफ ऑफिसर विक्रम पटेल उसके हर प्लान पर अपनी नजरे रखे हुए हैं. कोहिनूर रेडिसन की चोरी क्या हो पाएगी? राजन की कैद में फराह क्या कुछ कर पाएगी? यह जानने के लिए तो आपको एक बार फिल्म जरूर देखनी पड़ेगी. फिल्म 1 घंटा 58 मिनट की है.

परफॉर्मन्स
फिल्म में अभिनय की बात करें तो सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता ने इस शानदार थ्रिलर में अपने अभिनय से जान डाल दी है. रेहान के किरदार में सैफ अली खान बहुत जबरदस्त लगे हैं. पिता के साथ इमोशनल सींस में भी वह बहुत असरदार रहे हैं. अभिनेता जयदीप अहलावत ने विलेन का एक नया स्टैंडर्ड दिया है. एसटीएफ के ऑफिसर के किरदार में कुणाल कपूर भी जबरदस्त रोल में है. इस फिल्म में अपने अभिनय से सबसे ज्यादा निकिता दत्ता चौंकाती हैं. एक अभिनेत्री के रूप में उनके अभिनय में एक जबरदस्त बदलाव देखने को मिलता है. फराह अपने परिवार को बचाने के लिए एक खूंखार अपराधी राजन के साथ रहने की पीड़ा उनके किरदार के चेहरे पर साफ देखी जा सकती हैं. जयदीप अहलावत और सैफ अली खान जैसे सशक्त कलाकारों के बीच में उनकी परफॉर्मन्स निश्चित ही उनके करियर में मील का पत्थर मोमेंट है. 

डायरेक्शन 
निर्देशक कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने एक क्लासिक कहानी पर जबरदस्त सस्पेंस और एंगेजिंग फिल्म बनाई है. फिल्म काफी फास्ट है. बुडापेस्ट, मुंबई, लंदन और इंस्तांबुल फिल्म की कहानी तेजी से कई देशों से होकर गुजरती है. फैमिली फर्स्ट फिल्म में अंत तक देखने को मिलता है. फिल्म के दमदार संवाद सुमित अरोड़ा ने लिखे हैं और डेविड लोगन का  स्क्रीनप्ले दर्शकों को अंत तक बांधकर रखता है. फिल्म में विदेशों की कई खूबसूरत लोकेशन को बढ़िया तरह से फिल्माया गया है. सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता की शानदार परफॉर्मेंस से सजी यह फिल्म इस हफ्ते ओटीटी पर एक बढ़िया च्वाइस हो सकती है. 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;