अगर आप किसी हल्की फुल्की और कॉमेडी से भरपूर फिल्म को देखना चाहते हैं तो 'पिंटू की पप्पी' फिल्म आ गई है. देखने से पहले इसका एक बार रिव्यू जरूर पढ़ लें.
Trending Photos
फिल्म : पिंटू की पप्पी
कलाकार:सुशांत थमके,जान्या जोशी,विधि यादव,गणेश आचार्य
डायरेक्टर :शिव हरे
कास्ट :विजय राज,मुरली शर्मा,अली असगर के अलावा और सितारे
रेटिंग :3
Pintu Ki Pappi Film Review: अगर आप किसी हल्की फुल्की और मजेदार फिल्म की तलाश कर रहे हैं तो 'पिंटू की पप्पी' फिल्म देख सकते हैं. ये एक फुल ऑन कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म को बॉलीवुड में कोरियोग्राफर के रूप में फेमस गणेश आचार्या की वाइफ विधि आचार्य ने प्रोड्यूस किया है.तो चलिए आपको बताते हैं कि ये फिल्म कैसी है.
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म का हीरो प्रशांत बाबू उर्फ पिंटू है. इनकी बड़ी बदकिस्मती ये है जब भी किसी लड़की को किस कर लेते हैं तो उस लड़की की किसी और से शादी हो जाती है. फिल्म में ये सुचिएशन कई जगह ऐसा ड्रामा क्रिएट करती है कि आप पेट-पकड़कर हंसेंगे. फिर एंट्री होती है हीरो के मामा (गणेश आचार्या) की जो अपने भांजे की इस समस्या को क्वालिटी के रूप में इस्तेमाल करते हैं. वो लड़कियों की शादी करवाने का बिजनेस शुरू करते हैं. लेकिन फिर कहानी में आता है ट्विस्ट और शुरू होता है कॉन्फ्लिक्ट. पिंटू को अपनी प्रेमिका को पाने के लिए बहुत सारे खतरों से गुजरना पड़ता है. इसके बाद फिल्म में ऐसा बवाल कटता है कि आप अपनी हंसी रोके रोक नहीं पाएंगे.
जबरदस्त कॉमेडी पंच
फिल्म के तीनों सितारों ने नेचुरल एक्टिंग की है.मूवी का सबसे सरप्राइज पार्ट गणेश आचार्य ने निभाया है.उन्होंने फिल्म में ऐसे कॉमेडी के पंच मारे हैं कि आप कुर्सी से चिपक कर बैठ जाएंगे. इसके साथ ही फिल्म में एक्शन का थोड़ा डोज भी डाला है. फिल्म के डायलॉग कई बार काफी फनी है जो मूवी में तड़के का काम करता है. फिल्म की लाइट कहानी के अलावा फिल्म का म्यूजिक भी ठीक-ठाक है.
‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ के निशाने पर ज्योति बसु और ममता सरकार
उदित नारायण,शान,हिमेश रेशमिया,सुनिधि चौहान,श्रेया घोषाल,जावेद अली,अजय गोगावले,अभय जोधपुरकर,राहुल सक्सेना और नरोत्तम बेन जैसे सिंगर्स ने गानों में जान डाल दी है. यानी कि अगर आप किसी फुल एंटरटेनर फिल्म की तलाश कर रहे हैं तो इसे एक बार तो देखा जा सकता है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.