Tumko Meri Kasam Review: IVF किंग की कहानी में छा गए अनुपम खेर, एक बार तो देखना बनता है
Advertisement
trendingNow12687870

Tumko Meri Kasam Review: IVF किंग की कहानी में छा गए अनुपम खेर, एक बार तो देखना बनता है

'तुमको मेरी कसम' फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. ये फिल्म रियल लाइफ इंसीडेंट पर बेस्ड है. जिसमें अनुपम खेर और अदा शर्मा ने बेहतरीन एक्टिंग की है. अगर आप ये फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार रिव्यू जरूर पढ़ लें.

तुमको मेरी कसम फिल्म रिव्यू
तुमको मेरी कसम फिल्म रिव्यू

फिल्म: तुमको मेरी कसम 
कलाकार: अनुपम खेर, इश्वाक सिंह, अदा शर्मा और ईशा देओल 
निर्देशक: विक्रम भट्ट 
कहां देखें: थिएटर
रेटिंग: 3.5 

Tumko Meri Kasam Film: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं तो एंटरटेनमेंट के साथ खास मैसेज भी देती हैं. इन्हें देखने बाद ये एहसास होता है कि अगर आप चाहो तो कुछ भी कर सकते हो. इसी आत्मविश्वास और सफलता की ये कहानी रियल घटना पर आधारित है. ये फिल्म डॉ अजय मुर्डिया पर बेस्ड है जिन्होंने इंदिरा IVF की स्थापना की थी. इससे हजारों लाखों लोगों की सूनी गोद भरी. ये आज देश की सबसे बड़ी चेन बन गई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसी है 'तुमको मेरी कसम' फिल्म.

'तुमको मेरी कसम' की पूरी कहानी अनुपम खेर के इर्द-गिर्द घूमती है जिन्होंने इस फिल्म में डॉ का शानदार रोल निभाया है.मूवी में दो कहानियां साथ-साथ चलती है एक तो कोर्ट रूम ड्रामा की, तो दूसरी उनके संघर्ष के दिनों की. फिल्म में कुछ सीन हैं जो इसकी जान है. खास बात है कि ये एक फैमिली ड्रामा मूवी है जिसमें एक भी सीन ऐसा नहीं है जिसे आप परिवार के साथ नहीं देख सकते.साथ ही फिल्म में डॉक्टर अजय के स्ट्रगल के दिनों को इस तरह से स्क्रीन पर पेश किया गया है कि वो आपको फिल्म से शुरू से आखिर तक बांधे रखेगा.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

जबरदस्त है कोर्ट रूम ड्रामा
फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण और रोमांचक पहलू इसका कोर्टरूम ड्रामा है. 62 वर्षीय डॉ.अजय मुर्डिया को अपने ही बनाए IVF सेंटर को बचाने के लिए एक कठिन कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ती है. उनके पूर्व सहयोगी राजीव खोसला, जो अब लालच और सत्ता के मोह में अंधे हो चुके हैं, उनके सबसे बड़े विरोधी बन जाते हैं. फिल्म में विश्वासघात, नैतिकता और न्याय के संघर्ष को बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है. 

एक्टिंग में सबके बाप हैं अनुपम खेर

एक्टिंग की बात की जाए तो अनुपम खेर अपनी एक्टिंग से हमेशा ही इंप्रेस कर देते हैं. उनका साथ अदा शर्मा ने फिल्म में भरपूर दिया है. ईशा देओल इस फिल्म में वकील के रोल में थे जिसमें उन्होंने ठीक-ठाक एक्टिंग की है. इसके साथ ही इश्वाक सिंह और 'पंचायत' सीरीज के बनकारस इस मूवी में अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं.

 

fallback

वैसे तो विक्रम भट्ट, हॉरर फिल्म के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार 'तुमको मेरी कसम' फिल्म से ऐसे टॉपिक को लेकर आए हैं जो लोगों के दिलों को छू गया. 'गुलाम', 'राज','कसूर', '1920' जैसी सफल फिल्मों के बाद उन्होंने इस फिल्म के जरिए संघर्ष, उम्मीद और न्याय की एक दमदार कहानी को बखूबी पर्दे पर उतारा है. हालांकि फिल्म में अगर फ्लैश बैक वाले सीन कम होते तो फिल्म और निखर कर आती. लेकिन इस एक डॉक्टर की इंस्पिरेशनल फिल्म को एक बार तो देखना बनता है.

 

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 

 

 

 

 

 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;